छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार गिलोटिन के जरिए पास हुआ सभी विभागों का बजट.. 1 लाख करोड़ से अधिक का बजट पास.. विधेयक पर चर्चा नहीं कराने से विपक्ष हुए नाराज..

0
175

रायपुर 26 मार्च, 2020। छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार गिलोटिन के जरिए भी विभागों का बजट एक साथ पारित किया गया। जिसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव के मद्देज़र छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही की अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। इसका ऐलान आज फिर एक बार शुरू हुई विधानसभा कार्यवाही के बाद स्पीकर ने किया है। 16 मार्च के बाद स्थिगित विधानसभा की कार्यवाही आज एक बार फिर शुरू हुई। सबसे पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई है। बैठक के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सुकमा के शहीदों जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

  • छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार गिलोटिन के जरिए भी विभागों का बजट एक साथ पारित किया गया। यही नहीं पहली बार कार्य मंत्रणा समिति के प्रतिवेदन पर मत विभाजन किया गया। क्योंकि संशोसन विधेयकों को पारित कराने को लेकर विपक्ष ने जताई असहमति थी।
  • विपक्ष ने कहा बजट को गिलोटिन के जरिए पारित कराने में कोई एतराज नहीं। विपक्ष ने कहा कि विधेयकों पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि यह कानून बनेंगे। इसमें कई तरह की सहमति और असहमति की स्थितियां हैं। कार्य मंत्रणा समिति के प्रतिवेदन पर हुए मत विभाजन में पक्ष में 57 वोट और विपक्ष में 14 वोट पड़े। मत विभाजन के आधार पर पहली बार कार्य मंत्रणा समिति के प्रतिवेदन पर लगी मुहर।
  • वहीं विधेयकों को गिलोटिन के जरिए पारित कराने पर विपक्ष ने ऐतराज जताते हुए सदन से किया वकआउट भी किया। राज्य के एक लाख करोड़ रुपए के विनियोग और बजट डिमांड को सदन ने पारित कर दिया। कोरोना प्रभाव के चलते विनियोग और विभागों के बजट डिमांड पर कोई चर्चा नहीं हुई।