पहली बार निर्वाचन आयोग के विज्ञापन को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने की शिकायत, चुनाव आयोग को लिखा पत्र- विज्ञापन से हो रहा है कांग्रेस का प्रचार, पढ़े पूरा पत्र…

0
68

12 अप्रैल 2019, रायपुर। राजनीतिक पक्षपात को लेकर पार्टियों में शिकायतें तो आम बाते है। लेकिन पहली बार चुनाव आयोग को लेकर शिकायत की गई है। वो भी चुनाव आयोग की जागरूकता को लेकर जारी किये गये एक विज्ञापन को लेकर शिकायत की गयी है। भाजपा की आपत्ति है कि विज्ञापन में हाथ का जिक्र किया गया है, जो कांग्रेस को सपोर्ट कर रहा है।

भाजपा ने भारत निर्वाचन आयोग के साथ छत्तीसगढ़ निर्वाचन पदाधिकारी को भी पत्र लिखा है….पत्र में भाजपा ने लिखा है….

प्रति,

  1. मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली
  2. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ पुराना मंत्रालय, रायपुर।

संदर्भः- लोकसभा चुनाव 2019 – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ कार्यालय द्वारा जारी विज्ञापन (संलग्न) ।
विषयः- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा जारी विज्ञापन – कांग्रेस का प्रचार। विज्ञापन हटाने की मांग । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ कार्यालय द्वारा जारी विज्ञापन में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह (हाथ)
महोदय,
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें निम्नानुसार उल्लेख किया गया है ंः-
आपका भविष्य आपके हाथ में है ……..
बटन दबाये और वोट करें !

उपरोक्त वर्णित विज्ञापन में इंडियन नेशनल कांग्रेस के चुनाव चिन्ह ‘‘हाथ‘‘ का उल्लेख किया गया है । इस ‘‘हाथ‘‘ शब्द के उल्लेख से मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करता है । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ कार्यालय द्वारा जारी उपरोक्त विज्ञापन इंिडियन नेशनल कांग्रेस के पक्ष मतदान के लिए प्रेरित करता है । यह विज्ञापन अत्यंत आपत्तिजनक है ।

उपरोक्त वर्णित विज्ञापन इंडियन नेशनल कांग्रेस को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जारी किया गया है।

आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त वर्णित विज्ञापन को जारी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाही करें तथा ऐसे विज्ञापन को तुरंत प्रभाव से जब्त कर स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रलोभन-विहीन एवं भयहीन मतदान की व्यवस्था प्रदान करने का कष्ट करें ।

(नरेश चन्द्र )
प्रदेश संयोजक चुनाव विधिक प्रकोष्ठ

संलग्न:- जारी विज्ञान की छायांप्रति ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here