प्रदेश में पहली बार पुलिस के हाथ लगे हीरा तस्कर, 171 नग डायमंड जब्त

0
113

गरियाबंद : कोरोना काल में भी अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चारों ओर अपराधियों के मनसूबे बड़े हुए हैं। हाल ही में जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्यवाही कर रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार 171 नग हीरा लगभग 25 लाख रूपये का हीरा तस्करों से जब्त कर कार्यवाही की है। इससे पहले चार हीरा तस्कारों से 181 नग हीरा जब्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया था।

पुलिस के अभियान में 1340 लीटर अवैध शराब के साथ 158 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वही नारकोटिक्स एक्ट के तहत 12 प्रकरण में लगभग 202 किग्रा गांजा जब्त कर 22 आरोपियों को पकड़ा है। जिले में जुआ-सट्टा पर नकेल कसते हुए 23 सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हीरा अपने पास रखकर बिक्री करने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 05 डब्ल्यू 9467 में पायलीखण्ड (जुगाड़) की ओर से सीनापाली उड़ीसा की ओर जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस कप्तान द्वारा थाना प्रभारी देवभोग को टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक हर्षवर्धन बैस द्वारा ग्राम कैटपदर उड़ीसा बार्डर के पास नाकाबंदी कर मोटर सायकल चालक को पकड़ा गया।

चालक आरोपी नूतन पटेल पिता श्याम सुन्दर पटेल उम्र 55 वर्ष निवासी गोडाल थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा) से तलाशी लेने पर 171 नग हीरा मिला। आरोपी से पूछताछ करने पर कोई वैध कागजात नही मिला जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना देवभोग में माइनिंग एक्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।