ब्रेकिंग: कोरोना से जिले में पहली मौत… शिक्षक ने एम्स में इलाज के दौरान तोड़ा दम.. घर-घर जाकर सर्वे करते वक्त हुआ था संक्रमित..

0
94

बेमेतरा। जिला में कोरोना से पहली मौत हुई है। शासकीय प्राथमिक शाला देवादा में पदस्थ शिक्षक की मौत हुई है। उनका 27 जुलाई से एम्स में ईलाज चल रहा था। इस मामले में CHMO सतीश शर्मा ने पुष्टि की।

बेमेतरा जिले में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। दरअसल भिलाई के सेक्टर-4 निवासी शिक्षक विनोद पटेल की ड्यूटी एक्टिव सर्विलांस टीम में बेरला ब्लॉक में घर-घर जाकर सर्वे करने लगाई गई थी। इसी दौरान कोरोना संक्रमित होने के बाद शिक्षक को 27 जुलाई से एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को सुबह उनकी मौत हो गई।

मृतक शिक्षक बेरला ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला देवादा में पदस्थ थे। उसने कंटेनमेंट जोन में सर्दी, बुखार, खांसी के लक्षण वाले लोगों की खोज में घर-घर सर्वे किया था, जबकि ऐसे सर्वे करने वाले शिक्षकों को किसी भी तरह के कोरोना से सुरक्षा के लिए कोई भी संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया। इस पर छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ कड़ी नाराजगी व्यक्त किया है।

संघ के महासचिव धर्मेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, बेमेतरा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, बेरला इकाई ने मृत शिक्षक विनोद पटेल के परिजन को एक करोड़ रुपए मुआवजा व तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने मांग की है। साथ ही जिन शिक्षकों की ड्यूटी कोरोना वाले क्षेत्र में लगाए जा रहे हैं उनकी सुरक्षा के लिए संसाधन व्यवस्था करने मांग की है।