पूर्व गृहमंत्री पैकरा समेत कई IAS और IPS अफसरों के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में फिर से FIR…

0
148

24 जुलाई 2019, रायपुर। चिटफंड कंपनी मामले में पूर्व बीजेपी मंत्री समेत कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के खिलाफ खल्लारी थाने के बाद राजधानी रायपुर के 2 थानों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रायपुर के राजेन्द्र नगर और आजाद चौक थाने में भी FIR दर्ज की गई है।

सनशाइन इंफ्राबिल्ड कॉरपोरेशन नाम की चिटफंड कंपनी के खिलाफ खल्लारी थाने में शून्य में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपियों के तौर पर पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा समेत कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के नाम दर्ज किए गए थे। अब इस मामले में रायपुर के राजेन्द्र नगर और आजाद चौक थाने में भी FIR दर्ज की गई है। हालांकि पुलिस ने अभी रायपुर में दर्ज अपराध के आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है।

ये है पूरा मामला-

  • दिनेश पानीकर नाम के व्यक्ति ने सनशाइन इंफ्राबिल्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
  • दिनेश का कहना था कि उसने इस कंपनी में 13 लाख 11 हजार 881 रुपये जमा कराए थे।
  • 6 साल बाद रकम दोगुनी होने का दावा किया गया था। लेकिन न तो दोगुनी रकम मिल पाई न ही मूलधन वापस मिला।
  • इस मामले में सनशाइन के डायरेक्टर, प्रचारक और अनुमति देने वाले कुछ आईएएस और आईपीएस अधिकारी समेत भाजपा नेता के खिलाफ खल्लारी थाने में दो अपराध पंजीबद्ध किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here