निगम में कचरा डालने वाले ठेका श्रमिकों के खिलाफ होगी FIR, ठेका एजेंसी को आयुक्त ने थमाया नोटिस…

0
253

24 जुलाई 2019, भिलाई। वेतन में कटौती और भुगतान नहीं होने से नाराज सफाई कामगारों ने नगर पालिक निगम कार्यालय का बुधवार को घेराव कर दिया था। निगम के मुख्य प्रवेश द्वार पर शहर भर का कचरा फेककर जमकर नारेबाजी भी की। कामगारों के विरोध प्रदर्शन की वजह से जोन-3 मदर टेरेसा नगर के वार्डों की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। कामगार जून माह के वेतन में 1 से 7 सात दिनों तक कटौती और शर्त के मुताबिक 10 तारीख तक वेतन नहीं दिए जाने से नाराज है।

इसी सन्दर्भ में निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने निगम गेट के बाहर कचरा फेंकने वाले ठेका श्रमिकों के खिलाफ सख्त रवैया अपनानाया है। आयुक्त ने सुपेला थाना प्रभारी को लेटर भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि कचरा फेंकने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इसमें कई ठेका श्रमिकों के नाम है। इसके अलावा निगम आयुकत ने ठेकेदार पीवी रमन को भी नोटिस थमाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here