अजीत जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में FIR.. बीजेपी नेत्री समीरा पैकरा ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र का लाभ लेने का लगाया आरोप.. तहसीलदार का शपथ पत्र बना आधार..

0
98

रायपुर 5 सितंबर, 2019। जोगी परिवार की मुसीबतें दिनोंदिन बढ़ती नजर आ रही है। अमित जोगी के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ बीजेपी नेत्री समीरा पैकरा ने गौरेला थाने में FIR दर्ज करवाया है। समीरा पैकरा ने यह मामला फर्जी जाति प्रमाणप्रत्र बनवाने और उसका दुरूपयोग करने के लिए दर्ज करवाया है। समीरा पैकरा ने तत्कालीन तहसीलदार पतरस तिर्की के उस शपथ पत्र को आधार बनाया है। अजीत जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में अपराध क्रमांक 249/19 पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420,467,468, 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

गौरतलब है कि तत्कालीन तहसीलदार ने शपथ पत्र देकर कहा था कि उन्होंने कभी अजीत जोगी को प्रमाण पत्र जारी किया ही नहीं था। समीरा पैकरा के आवेदन पर मरवाही विधायक अजीत जोगी के खिलाफ धारा 420, 467 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। समीरा पैकरा ने FIR में आरोप लगाया है कि, पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने उस फर्जी प्रमाण पत्र का लाभ लिया और छल किया।

तत्कालीन तहसीलदार पतरस तिर्की के मुताबिक उन्होंने कभी जोगी का प्रमाणपत्र जारी ही नहीं किया है। और जो जोगी के प्रमाण-पत्र में हस्ताक्षर हैं वे भी उनके नहीं है। इससे मामला साफ होता है कि अजीत जोगी ने कूटरचित दस्तावेज़ तैयार किया है।