फिंगेश्वर पुलिस को बडी कामयाबी, चोरी के तीन अलग-अलग मामलो मे पांच गिरफ्तार

0
77

छुरा@ परमेश्वर कुमार साहू। चोरी के तीन मामले मे पांच आरोपियो को पकडने मे फिंगेश्वर पुलिस को बडी कामयाबी मिली है। जिला पुलिस अधिक्षक एम आर आहिरे और अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सुखनंदन रौठार ने फिंगेश्वर पंहुचकर चोरी के सबसे बडे मामले का खुलासा किया।पुलिस अधिक्षक आहिरे ने बताया की तीन अलग अलग चोरी के मामले मे पांच लोगो को गिरफतार किया गया है। पुलिस द्वारा गरियाबंद जिले मे चोरी की घटना को रोकने लगातार अभियान चलाया जा रहा था।इसी कडी मे थाना प्रभारी भापेंद्र साहू के नेतृत्व मे चोरो को पकडने मे एक बडी कामयाबी मिली है। इन चोरो के पास से चोरी की गई सामान के साथ एक मोटरसायकल भी बरामद किया गया है।वही चोरी के सामान को ले जाने के लिए उपयोग करने वाले ईको कार को भी पुलिस ने जब्त किया है।

पहला मामला

थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने पे्रस विज्ञप्ति कर बताया की 29.9.2019 को स्टाफ के साथ सुबह देहात भ्रमण पर बेलर,चरौदा के पास मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम चरौदा का नम्बर प्लेट लगाकर पैसन प्रो मोटरसायकल को चला रहा है। तब मोटर सायकल चोरी होने की आशंका पर गवाहो को कार्यवाही मे उपस्थित होने हेतु 160 जौफा का नोटिस देकर उपस्थित आने पर हमराह स्टाफ गवाह के रेड कार्यवाही कर व्यक्ति हेमंत बंजारे के कब्जे से 1 नग मोटर सायकल काले रंग का बरामद किया। कागजात पेश करने के संबंध मे धारा 91 जौफा का नोटिस देने पर कागजात नही होना बताया। मेमोरण्डम कथन लेखबध्द करने पर विगत 01वर्ष पूर्व मोटर सायकल को फिंगेश्वर बस स्टैण्ड से चोरी करना तथा नम्बर प्लेट बदलकर मोटर सायकल मे सीजी 04 के आर 9358 लिखकर उपयोग करना गवाहो के समक्ष स्वीकार किया। विधिवत मुताबित जप्ती पत्रक के उक्त मोटर सायकल किमती 30 हजार रुपये पुरानी जब्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया।विधिवत अपराध धारा 41 द्ध379 भादवि का घटित करना पाये जाये से आरोपी को आज दिनाक 29.9.2019 को गिरफतार कर न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया।

दूसरा मामला

दुसरे मामले मे साधु राम सतनामी अपने बाडी मे विगत 6 वर्ष से ओरियंट कम्पनी का सममर्सिबल पम्प लगाकर सबजी भाजी बो रहा था की दिनाॅक 28.9.2019 को सुबह साढे 6 बजे बाडी मे जाकर देखने पर सममर्सिबल पम्प नही था।कोई अज्ञात चोर द्वारा बाडी मे लगे पम्प मशीन को चोरी कर ले जाने पर प्रार्थी की रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 187/9 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गांव के रेख राम ढीढी ,किर्तन टंडन एंव भगचंद टण्डन के द्वारा चोरी करने की आशंका होने पर विधिवत गवाहो को धारा 160 जौफा का नोटिस देकर उपस्थित आने पर उपरोक्त संदेहियो को हिरासत मे लेकर मेमोरण्डम कथन लेखबध्द किया।जो तीनो मिलकर बाडी मे लगे सममर्सिबल पम्प को चोरी करना स्वीकार किये।विधिवत गवाहो के समक्ष लेखराम ढीढी से सममर्सिबल पम्प अन्य आरोपियो से पांच-पांच सैा रुपये नगद रकम जब्त किया गया।ओरापी गणो के विरुध्द अपराध घारा घटित करना पाये जाने से दिनाॅक 29.9.2019 को गिरफतार कर न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया।

तीसरा मामला

तीसरे मामले मे फिंगेश्वर थाना से मिली जानकारी  के अनुसार प्रार्थी सिया राम घु्रव निवासी ग्राम छुईहा के कमार पारा मे किराना दुकान मे दिनाॅक 27.9.19 के रात्रि मे किराना दुकान बंद कर अपने घर सोने चले गये।रात्रि एक बजे गवाह दौलत कुमार बताये की दुकान का दरवाजा खुला है।अंदर जाकर देखने पर दरवाजा का ताला टूटा हुआ था।दुकान अंदर रखे इलेक्टानिक तराजू ,एक बोरी शक्क्र ,एक कार्टून बल्ब ,एक बोरी महुआ,एक टिन तेल आदि किमती सामान 12 हजार 845 रुपये नगदी था।जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने पर प्रार्थी की रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 188/19 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की छुईहा के संतोष कमार के द्वारा अपने साथी किर्तन टंडन ,भागचंद टंडन के साथमिलकर चोरी करने की आशंका होने पर विधिवत गवाहो को धारा 160 जाॅफा का नोटिस देकर उपस्थित आने पर उपरोक्त संदेहियो को हिरासत मे लेकर मेमोरण्डम कथन लेखबध्द किया गया ।जा ेतीनो मिलकर प्राथी के किराना दुकान मे चोरी करना स्वीकार किये।विधिवत गवाहो के समक्ष संत राम कमार व घटना मे प्रयुक्त ईको कार व भागचंद सतनामी से इलेक्टानिक तराजू,किर्तन टंडन से बल्ब शक्कर ,तेल आदि जब्त किया गया।आरोपी गणो के विरुध्द अपराध धारा घटित करना पाये जाने से दिनाॅक 29.9.2019 को गिरफतार कर न्यायालय मे प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।