फेडरेशन 22 सूत्रीय मांगों को लेकर 16 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.. दिन-रात 24 घंटे कलेक्ट्रेट कार्यालय का करेंगे घेराव.. पढ़िए क्या है मांगे..

0
96

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन राजनांदगांव द्वारा आगामी 16 अक्टूबर को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय- राजनांदगांव में अनिश्चितकालीन 24 घंटे दिन-रात घेराव करने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू ने बताया कि विगत दिनों जिला कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व जिला शिक्षाधिकारी को पूर्व से लम्बित मांगों को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने हेतु मांगपत्र सह अल्टीमेटम दिया गया था। परंतु आज पर्यंत हमारी मांगों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया है। जिसके कारण जिले भर के शिक्षकों में रोष व्याप्त है, इस कारण आंदोलन में जाने के लिए बाध्य हो गए हैं, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी।

विगत लगभग 01 वर्षों से लगातार ज्ञापन उच्चाधिकारियों को देकर बातचीत कर समस्यायों को हल करने का प्रयास फेडरेशन के द्वारा किया गया। लेकिन किसी भी प्रकार से समस्यायों पर कोई कार्यवाही नही होने से जिले भर के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। अब जिले भर के शिक्षको द्वारा 22 सूत्रीय मांगों के पूर्ति के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए संकुल स्तर से ब्लॉक व जिला स्तर पर बैठकों का दौर लगातार जारी है, 22 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के संबंध में राजनांदगांव जिले के छुरिया विधानसभा के विधायक- छन्नी चन्दू साहू व डोंगरगांव विधानसभा के विधायक- दलेश्वर साहू से भी सैंकड़ों की संख्या में फेडरेशन के साथी प्रदेश अध्यक्ष- मनीष मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर समस्याओं को हल कराने उचित पहल करने हेतु बातचीत भी किया गया। जिसमे विधायकों ने जिला कलेक्टर से जल्द ही बातचीत कर मांगों की पूर्ति हेतु सार्थक पहल कर समाधान करने की बात कही। कलेेक्ट्रेट घेराव को टालने के लिए 8 अगस्त और 19 अगस्त को जिला शिक्षाधिकारी राजनांदगांव के द्वारा फेडरेशन के नाम से 05 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया गया था। लेकिन आज पर्यन्त तक उसमे भी किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।
अपनी इन मांगों को लेकर कर रहे हैं घेराव

01) राजनांदगांव जिले के अंतर्गत भेदभाव पूर्ण किये गए स्थानांतरण व दिनांक-01/10/2019 को अध्यापन व्यवस्था के तहत जिले के सैकड़ों शिक्षकों को लगभग 100-125 किलोंमीटर दूर भेज दिया गया है, जिस पर तत्काल रोक लगाकर स्थानान्तरित शिक्षकों को उनके मूल शाला में वापस भेज जाये,और शासन के नियमानुसार शैक्षणिक व्यवस्था को बनाये रखने व शिक्षकों की पूर्ति के लिए जिला खनिज न्यास निधि फण्ड से नये संविदा शिक्षकों की भर्ती कर उन्हें वेतन प्रदान किया जाए।।

02) 01 जुलाई 2019 को 08 वर्ष पूर्ण कर चुके बचे शिक्षकों को संविलियन वेतन माह-जुलाई,अगस्त,सितम्बर 2019 तीनों माह की अतिशीघ्र प्रदान किया जाये।

03)सहायक शिक्षक एल. बी. संवर्ग का समयमान/क्रमोन्नत वेतनमान के आधार पर रिवाइज्ड एल. पी. सी. जारी कर नवनिर्धारित वेतनमान व एरियर्स राशि का भुगतान किया जाय।

04) राजनांदगांव जिले के अंतर्गत राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अंतर्गत बहुत से शिक्षकों को नौकरी लगने के बाद से आज पर्यन्त तक किसी भी प्रकार से एरियर्स राशि प्राप्त नहीं हुआ है,उन सभी शिक्षकों को तत्काल एरियर्स राशि प्रदान किया जाये।।

05) शासन के स्थानांतरण नियमों का पालन कर नियम विरुद्ध किये गए ट्रांसफर आदेश को निरस्त कर , उन सभी शिक्षकों को उनके मूल शाला में वापस पदस्थ किया जाये।

06)संविलयन से पूर्व मृत शिक्षा कर्मियों के आश्रितों को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाये।

07)पूर्व से लंबित समस्त प्रकार की एरियर्स जैसे – समयमान, पुनरीक्षित वेतनमान आदि राशि को तत्काल प्रदाय किया जाये।

08) अतिशेष शिक्षकों का उसी संकुल के रिक्त शाला/ पास के संकुल में स्थायी पदस्थापना किया जाये।

09) पंचायत व शिक्षक एल. बी. संवर्ग के लिये सी.पी. एस. पास बुक का संधारण किया जाये।

10) सहायक शिक्षक पंचायत व एल बी संवर्ग के वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जाये।।

11) सी. पी. एस. कटौती की गई राशि को उनके। CPS खाते में अतिशीघ्र जमा किया जाये।।

12) पूर्व में नॉन DED/BED के तहत वर्ष 2014 से जिले के मोहला,डोंगरगांव,छुरिया,छुईखदान ब्लॉक में वार्षिक वेतनवृद्धि को रोककर पुनः शुरुवाती बेसिक में लाकर वेतन कटौती किया गया था,उक्त कटौती राशि को तत्काल एरियर्स के रूप में प्रदान किया जाये।।

13) ब्लॉक व जिला स्तरपर। प्रत्येक 03 माह में परामर्शदात्री की बैठक की आयोजन किया जाये।।

14) निम्न पद से उच्च पद व समान पद से समान पद की एरियर्स राशि को प्रदान किया जाये।।

15) परीक्षा अनुमति वका र्योत्तर अनुमति प्रदान किया जाये।।

16) पूर्व में लंबित । मेडिकल व प्रसूति अवकाश की राशि प्रदान किया जाये।।

17) छुईखदान ब्लॉक में वर्ष 2010 में नियुक्त सहायक शिक्षक पंचायत की जुलाई 2018 की पुनरीक्षित वेतन की अंतर राशि तत्काल प्रदान किया जाये।।

18) प्रान कार्ड में हुई त्रुटियों को सुधार किया जाये तथा जिन्हें प्रान किट नही मिला है,उनके लिए प्रान किट प्राप्ति हेतु आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूरा कराया जाये।।

19) सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग जिनकी नियुक्ति प्रयोगशाला सहायक के पद पर हुई है,उनका संविलियन 01 जुलाई 2018 को हुआ है। उनके संविलियन आदेश में प्रयोगशाला लिखकर कैडर बदला गया है,जिसके कारण उन्हें पदोन्नति/क्रमोन्नति मिलने से वंचित हो जायेंगे,उनके कैडर में सुधार किया जाये।।

20) स्वयं के व्यय से DED/BED किये गये योग्यताधारियों को वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाये।।

21) 02 बच्चों के बाद परिवार नियोजन कराये शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाये।।

22) छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक व जिला पदाधिकारियों को द्वेषपूर्ण व नियम विरुद्ध किये गये स्थानांतरण पर तत्काल रोक लगाकर स्थानांतरण के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय से स्थगन मिला है,एवम प्रदेश समन्वय समिति में लंबित/विचाराधीन है,निर्णय आते तक उन्हें मूल शाला में कार्यभार ग्रहण किया जाये।

22 सूत्रीय मांगो को पूरा कराने के लिए 16 अक्टूबर बुधवार को फेडरेशन जिला- राजनांदगांव के हजारों शिक्षकों द्वारा अनिश्चितकालीन 24 घंटे दिन-रात कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष- शंकर साहू
प्रांताध्यक्ष- मनीष मिश्रा
प्रदेश महासचिव- प्रेमलता शर्मा प्रदेश महामंत्री-राजकुमार यादव प्रदेश सहसचिव-राजू यादव
जिला संयोजक- विकास मानिकपुरी, छन्नू लाल साहू
जिला सचिव-राजेंद्र साहू, जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ- नेहा खण्डेलवाल, मंजू देवांगन,सचिव-सरिता खान, उपाध्याय-माला गौतम,अंजुषा वैष्णव,प्रवक्ता-ममता बघेल,सहित महिला प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से अंजू साहू,त्रिसंध्या कांडे,किरणबाला लाटीया,अनुपमा सोनी,प्रभा साहू,लक्ष्मी गेडाम,मोनिका सोरी,प्रणीता साहू,अनिता वर्मा,ममता साहू,नीलोफर मिर्जा,असरानी देशमुख, गायत्री मंडावी,भुनेश्वरी सहारे,सावित्री कोसमा, ललिता ध्रुव मीडिया प्रभारी-शैलेंद्र साहू, ब्लॉक अध्यक्ष राजनांदगांव-रोशन साहू, ब्लॉक अध्यक्ष मोहला-कीर्तन मंडावी, ब्लॉक अध्यक्ष मानपुर-भक्ता राम मंडावी, ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगांव-रमेश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगढ़-हीरालाल मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष अम्बागढ़ चौकी-देवकुमार यादव, ब्लाक अध्यक्ष छुरिया- मोहन कोमरे, ब्लाक अध्यक्ष छुईखदान- कौशल श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष खैरागढ़- रामलाल साहू एवं समस्त टीम सदस्य छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगाँव छत्तीसगढ़।