Farmer Protest: आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को मिले मुआवजा, सरकार के सामने किसान नेताओं ने रखी मांग….

0
70

Farmer Protest: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तकरीबन छह राउंड की वार्ता के बाद भी सरकार और किसानों के बीच का गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आंदोलन के दौरान तकरीबन एक दर्ज किसान अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच आज एक बार फिर से किसानों के प्रतिनिधियों के साथ सरकार की बैठक हो रही है। सरकार के साथ इस बैठक में किसानों के प्रतिनिधियों ने आंदोलन के दौरान जिन किसानों की जान गई है उनके लिए मुआवजे की मांग की है। किसानों की मांग है कि जिन किसानों की आंदोलन के दौरान जान चली गई है, उनके साथ न्याय हो और उनके परिवारो को मुआवाज दिया जाए।