घटिया निर्माण के चलते कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सब इंजीनियर को किया निलंबित, और साथ ही ठेकेदार और अधिकारी-कर्मचारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता लाने की दी हिदायत…

0
58

31 मई 2019, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला मुख्यालय से गंगालूर तक बन रही सड़क व पुल-पुलियों के घटिया निर्माण की शिकायत पर कलेक्टर केडी कुंजाम ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के सब इंजीनियर सतानंद महिकवार को निलंबित कर दिया है।

इस सड़क का निर्माण दिल्ली की दंगल कंस्ट्रक्शन करा रही है। 25 किमी लंबी सड़क व पुलियों में हो रहे घटिया निर्माण की शिकायत ग्रामीणों ने की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने पीएमजीएसवाय के ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर का वेतन रोक दिया था और निर्माण में गुणवत्ता लाने की हिदायत दी थी। सब इंजीनियर को निलंबित करने के साथ ठेकेदार और अधिकारी- कर्मचारियों को काम में तेजी लाने के साथ सुधार लाने की बात कही है।

सुरक्षा पर अलग-अलग बयान

कार्यपालन अभियंता पीएम साहू ने बताया कि सीसी सड़क कुछ दिन में ही उखड़ने लगी थी। शिकायत पर ठेकेदार का भुगतान रोक दिया गया है। ठेकेदार अपने खर्च से सीसी सड़क पर बीटी का काम कर रहा है, जिसका भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया जाएगा।

पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिलने के कारण ठेकेदार काम नहीं कर रहा था। इस मामले में एसपी गोवर्धन ठाकुर का कहना है कि ठेकेदार को पूरी सुरक्षा दी जा रही है। बीजापुर से गंगालूर तक 25 किमी सड़क निर्माण के लिए जगह- जगह कैम्प खुले हैं। ठेकेदार बिना बताए व बिना सुरक्षा के ही काम करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here