जिला साहू संघ दुर्ग का निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का समापन..

0
74

भिलाई। दुर्ग जिले में आज जिला साहू संघ का सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। जिला साहू संघ दुर्ग के तत्वाधान में 2 माह से सिलाई प्रशिक्षण का काम संचालित है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पूर्ण रूप से महिलाओं को प्रबल एवं आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने के लिये स्वरोजगार एवं प्रशिक्षित प्राप्त कर लोगों को प्रशिक्षित करना था।

समापन समारोह में उपस्थित राजेश साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, कार्यकारिणी अध्यक्ष यतीश साहू, मनोज कलिहारी, संयोजिका दिव्या कलिहारी, सहसंयोजिका रूखमणी साहू, संगठन सचिव सरोज साहू, गुनेश्वरी साहू, यहाँ के इकाई अध्यक्ष हीरामन साहू, उपाध्यक्ष एवं प्रशिक्षिक गंगोत्री साहू, संयोजिका सरस्वती साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ प्रेमचंद साहू के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित हुआ ।

लगभग 30 लोगों ने सिलाई प्रशिक्षण का प्रशिक्षण प्राप्त किया है जिसमें छात्रा एवं महिलाएं शामिल हुई। जिसमें लक्ष्मी साहू, संतोषी साहू, पूजा साहू, दूज बाई, हितेश्वरी, रेवती,  किरण, मैना, ज्योति, जमुना, विणा, अनिता, चंद्रकला, उमा, कु.दुर्गा, तुलसी, कुवर रेखा,पिंकी, साक्षी, सीमा,चंद्रिका,मीरा,एकता, आदि ने प्रशिक्षण पूर्ण रूप से प्राप्त किया ।