शादी सीजन‌ में शिक्षाकर्मियों की जेब खाली, अभी तक सरकार ने नहीं दिया आवंटन, अब आंदोलन के मूड में शिक्षाकर्मी..

0
71

रायगढ़ 16 मई, 2019। स्कूलों में शिक्षा का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षाकर्मियों के लिए वेतन वेतन की समस्या आन पड़ी है। घरघोड़ा जनपद पंचायत के अधीन काम करने वाले शिक्षाकर्मियों को फरवरी माह से वेतन अब तक नहीं मिला है। इससे घरों से दूर-दराज रहने वाले शिक्षकों के खाने के लाले पड़ गए हैं।

ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी दर्शन ने बताया कि केवल वेतन के सहारे जीविका चलाने वाले शिक्षकों को चार माह का वेतन न मिलना बेहद चिंताजनक है। घरघोड़ा क्षेत्र के शिक्षकों को फरवरी से ही वेतन नहीं मिला है। ऐसे में जिन दुकानों से वह उधारी में सामान लेते थे उन दुकानदारों ने भी उधार देना बंद कर दिया है। ऐसे में शिक्षकों के समक्ष दो जून की रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।

उधर विभागीय सूत्रों के अनुसार मार्च के बाद नये वित्तीय वर्ष के लिए आबंटन अभी मई माह तक अप्राप्त होने के कारण वेतन लटका है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन इसे राजधानी कार्यालय के बस की बात बताकर पल्ला झाड़ रहे है।

शिक्षकों में आक्रोश,प्रदर्शन की तैयार

पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। इसे लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन घरघोड़ा के अध्यक्ष अश्वनी दर्शन ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से शिक्षाकर्मी बच्चों के स्कूल फीस, ईएमआई और रोज़मर्रा के दूसरे जरूरी काम नहीं कर पा रहे है। ये सिर्फ आर्थिक और मानसिक परेशानी नहीं है, बल्कि वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों के सामाजिक जीवन पर भी असर पड़ रहा है। अगर शिक्षक इसी तरह तनाव में रहा, तो वो स्कूली बच्चों को क्या पढ़ाएगा। जल्द वेतन भुगतान न होने और फेडरेशन सड़क की लड़ाई लड़ने मजबूर होगा।
बहरहाल यदि समय से शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया। तो वाकई में हर रोज स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के प्रति नाइंसाफी होगी क्योंकि भूखे पेट पढ़ाया नहीं जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here