पहलवान बजरंग पुनिया ने आर्टिकल 370 हटने के बाद कश्मीर को लेकर किया ट्वीट, जीता लोगों का दिल, बड़ी संख्या में यूजर्स कर रहे तारीफ..

0
116

12 अगस्त 2019, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर अब भी जारी है। लेकिन साथ-साथ इसे लेकर विवाद भी हो रहे हैं। कई नेता और सेलिब्रिटी इसे लेकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। इस कड़ी में पहलवान बजरंग पुनिया ने एक ट्वीट किया, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। एक तरफ जहां नेता कश्मीरी लड़की से शादी करने जैसे अभद्र कमेंट कर रहे हैं, वहीं पुनिया ने सैनिकों को लेकर ट्वीट किया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुके बजरंंग भी खुद को अनुच्छेद 370 हटाने के मामले पर प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए। एक तरफ जहां विवादास्पद ट्वीट लगातार आ रहे हैं, उसी समय बजरंग ने ट्वीट किया- ना कश्मीर में ससुराल चाहिए, ना ही वहां मकान चाहिए। बस कोई फौजी शरीर तिरंगे में लिपटकर न आए अब ऐसा हिंदुस्तान चाहिए। जय हिंद जय भारत।

https://twitter.com/BajrangPunia/status/1159805325568094209

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में आतंकवाद के कारण हजारों सैनिकों ने जान गंवाई है। पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने यहां कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया और हजारों सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया। बजरंग ने इसी दर्द को बेहतरीन और संयमित ट्वीट से बयां किया।

बजरंग पूनिया के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है और बड़ी संख्या में यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बजरंग पुनिया के इस ट्वीट से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तरप्रदेश के खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी के ट्वीट पर काफी विवाद हुआ था। लेकिन बजरंग ने इन विवादों से इतर संयमित और भावुक करने वाला ट्वीट कर लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर बजरंग के समर्थन में कई लोगों ने ट्वीट किए हैं।

बता दें कि अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा मिलता था, जिसे केंद्र सरकार ने समाप्त कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here