चुनाव आयोग की PC.. महाराष्ट्र और हरियाणा में धनतेरस के पहले हो जाएंगे चुनाव.. तारीखों का एलान.. 64 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का भी ऐलान..

0
122

नई दिल्ली 21 सितंबर, 2019। चुनाव आयोग ने शनिवार को महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र और हरियाणा का मतदान 21 अक्टूबर को होगा, जबकि मतगणना 24 अक्टूबर तय की गई है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में 64 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का भी ऐलान किया गया है। आयोग ने फिलहाल झारखंड में चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की।

बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभी की कुल 288 सीटें हैं जबकि हरियाणा में सीटों की संख्या 90 है। पिछले चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार है, वहीं हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। इन दोनों राज्यों में बीजेपी को उम्मीद है कि वह एक बार फिर सत्ता में आएगी। वहीं, कांग्रेस भी अपनी जमीन दोबारा तलाशने की कोशिश करेगी। पीएम मोदी ने हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत भी कर दी है। पीएम ने राज्य की जनता से अपील की है कि वह देश और समाज हित में एक बार फिर सत्ता में बीजेपी को ही लेकर आएं।