शिक्षाकर्मी अपनी मांगों को लेकर विधायक छन्नी साहू को सौपेंगे ज्ञापन, पढ़िए क्या हैं मांगे..

0
96

राजनांदगांव 5 जुलाई, 2019। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेशभर के शिक्षाकर्मी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर है। शिक्षाकर्मी वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, वर्ष बंधन और अनुकम्पा नियुक्ति को लेकर राज्य के सभी 90 विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम रविवार 7 जुलाई को ज्ञापन सौपेंगे। इसी कड़ी में फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं प्रांतीय संयोजक जाकेश की अगुवाई में खुज्जी विधानसभा के सैकड़ो शिक्षाकर्मी 07 जुलाई रविवार को स्थानीय विधायक छन्नी साहू को ज्ञापन सौपेंगे।

फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि आज प्रदेशभर 1,09,000 शिक्षाकर्मी वर्ग 03 वेतन विसंगति की मार झेल रहे है जिनके कारण इन्हें प्रत्येक माह 12 से 17 हजार रुपये तक का बड़ा भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।

नियमानुसार शिक्षाकर्मी वर्ग 03 का पे स्केल 9300 + 4200 होना चाहिए लेकिन हमें मात्र 5200 + 2400 का वेतनमान मिल रहा है जो हमारे साथ अन्याय है।

नियुक्ति तिथि से प्रथम दस वर्ष की सेवा का गणना कर क्रमोन्नति वेतनमान मिलना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। संविलियन के बाद हमारी पंचायत विभाग की सेवा को शून्य कर दी गई है तथा 1 जुलाई 2018 से हमे शिक्षा विभाग का कर्मचारी बताकर हमारी सेवा को 1 जुलाई से मान्य की जा रही है जिससे क्रमोन्नति वेतनमान के लिए हमे आगामी 10 वर्ष अर्थात 2028 तक इंतजार करना पड़ेगा जो कि पूर्णतः गलत है। नियमानुसार प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की करते हुए प्रथम 10 वर्ष में क्रमोन्नति मिलनी चाहिए।

प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू ने बताया कि संविलियन में 8 वर्ष का बंधन लगाने के कारण अभी भी प्रदेश के लगभग 26 हजार शिक्षाकर्मी संविलियन से वंचित रह गए है जिससे कि इन्हें प्रत्येक माह 15 से 20 हजार तक का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। 3500 दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को आज तक अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिल पाई है जिससे पीड़ित परिवार दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।

ब्लाक अध्यक्ष देवकुमार यादव एवं मोहन कोमरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपने जनघोषण पत्र में शिक्षाकर्मियों से वादा किया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सारी मांगो की पूर्ति की जाएगी लेकिन अब तक सरकार ने हमारी एक भी मांग को पूरा नहीं किया है जिससे प्रदेशभर के 1,09,000 शिक्षाकर्मी वर्ग 03 में प्रदेश सरकार के प्रति नाराजगी है।

14 जुलाई तक मांगे नहीं माने जाने पर 15 जुलाई को विधानसभा घेराव

प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने बताया कि इससे पहले हमने कई बार जिला के उच्चाधिकारियों से लेकर मंत्रालयीन अफसरों को अपनी मांगों के सम्बंध में ज्ञापन दिया है लेकिन हमारी मांगो पर कोई विचार नहीं हुआ है। पूर्व में हम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी मंत्रियों से मुलाकात कर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन दिया है लेकिन हमारी मांगे अब तक पूरा नहीं हुआ। फरवरी माह में एक दिवसीय वादा निभाओ रैली राजधानी रायपुर में की गई थी जिसके बाद भी हमारी समस्याए जस की तस है।

ब्लाक पदाधिकारी गण संदीप लाटा, सीमाबाला रामटेके, ममता बघेल, एन.आर.सूर्यवंशी, प्रमोद कुम्भकार, देशन पटेल, गिरधर देवांगन, योगेंद्र वर्मा, ज्ञानेश्वर जामुल्कर, डोमन साहू, अरुण दिल्लीवार, वर्षा ठाकुर, ज्ञानचंद साहू, भोज राम गंजीर, राजीव टेमरे, श्यामाचरण साहू, तिलक यदु, जोगेश्वर लाऊत्रे, हेमलाल सहारे, रामप्रसाद लाडे, चेतन चंदेल, श्रीकांत वैष्णव, एवं लोकेश साहू ने ब्लाक के समस्त शिक्षाकर्मी साथियों को ज्ञापन देने हेतु खुज्जी विधायक छन्नी साहू के निवास पर 07 जुलाई, रविवार को सुबह 8:30 बजे तक अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here