दुर्ग: मॉर्निंग वॉक पर निकले खो-खो के 2 नेशनल प्लेयर को डंपर ने कुचला, एक का तो हाथ भी अलग हो गया…दोनों ने तोड़ा दम…

0
85

17 अप्रैल, 2019 पाटन@बलराम यादव। दुर्ग जिले के पाटन के अरसनारा में आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले दो खो-खो प्लेयर की सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्ग पाटन रोड पर अरसनारा से पंदर चौक की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही डंपर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। साथ में मॉर्निंग वॉक पर गए गांव के ही निशा यादव ने इस घटना को काफी नजदीक से देखा। वे अभी भी काफी सदमे में है।

  • जानकारी के अनुसार मेनका पटेल पिता केशव पटेल उम्र 22 वर्ष, चुम्मन साहू पिता प्रदीप साहू उम्र 23 वर्ष एवं निशा यादव मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह करीब 4:30 निकले थे।
  • तीनों पैदल चलते हुए पंदर चौक की तरफ जा रहे थे ।
  • इसी दौरान अरसनारा और पन्दर चौक के बीच एक अज्ञात हाइवा ने ठोकर मार दिया।
  • इस घटना से मेनका पटेल व चुम्मन साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
  • जबकि निशा यादव कुछ दूर थी वह बच गई।
  • इस घटना को देखने के बाद वह अपना सुध बुध खो बैठी।
  • अभी भी वह सदमें में है। ग्राम में आज दोनों की अंतिम संस्कार एक साथ की गई दो नेशनल स्टेट खिलाड़ी खोने से गांव में काफी शोक की लहर है।
  • मेनका पटेल बी ए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रही थी ।
  • वह पाटन कालेज में एक और होनहार छात्रा थी।
  • खो खो की नेशनल प्लेयर थी ।आंध्र प्रदेश में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में वह हिस्सा भी ले चुकी है ।
  • वहीं चुम्मन साहू 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद पाली करने गए।
  • उसके बाद में गांव आकर आर्मी में जाने की तैयारी में लग गए थे।
  • दोनों ही काफी अच्छी खिलाड़ी थे।
  • चुम्मन साहू भी खोखा का प्लेयर था वह जिला व राज्य स्तर पर अपनी खेल का प्रदर्शन कर चुके थे ।
  • इस घटना से गांव में शोक की लहर है तेज रफ्तार डंपर पर भी अंकुश लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है।
  • गौरतलब हो कि दुर्ग पाटन मार्ग पर लगातार बड़े बड़े हाईवा तेज रफ्तार से दौड़ते हैं जिससे कि हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है पाटन के बीच लगातार दुर्घटना हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here