22 साल की इस लड़की की वजह से बदलना पड़ा ‘Fair & Lovely’ क्रीम को अपना नाम….ऑनलाइन दायर की थी याचिका…खुद भी है बेहद खूबसूरत

0
2364

मुंबई 2 जुलाई2020 देश की जानी मानी कंपनी ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर’ ने एक जनहित याचिका के बाद अपनी प्रसिद्ध ब्यूटी क्रीम ‘Fair & Lovely’ का नाम बदलकर ‘Glow & Lovely’ करना पड़ा. कंपनी ने ‘Fair & Lovely’ क्रीम के नाम से ‘Fair’ शब्द हटा दिया है.

इसके पीछे की वजह हैं मुम्बई की रहने वाली 22 साल की चंदना हीरन. चार्टर्ड अकाउंटेंसी अंतिम वर्ष की छात्रा चंदना ने दो हफ़्ते पहले ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर’ के ख़िलाफ़ एक ऑनलाइन याचिका दायर की थी, जो बेहद कारगर साबित हुई. Change.org पर दायर इस याचिका को महज़ दो हफ़्ते के अंदर ही 15,000 हस्ताक्षर मिल गए.

‘हिंदुस्तान यूनिलीवर’ के ख़िलाफ़ ‘Fair & Lovely’ को लेकर एक याचिका दायर की थी. इस दौरान मैंने कॉस्मेटिक कंपनियों को इस तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट की ब्रांडिंग न करने की मांग की थी, जो साफ़ तौर पर ‘फ़ेयर’ को प्रोमोट करने का काम कर रहे हैं. आख़िर फ़ेयर ही अच्छा क्यों है, डार्क क्यों नहीं?

इंसान की त्वचा के कलर को लेकर भेदभाव करना एक बेतुका विषय है. मेरा रंग भी सांवला है, इससे मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता. मैं अक्सर देखती हूं कि मेरी तरह दिखने वाली कई लड़कियां अपने रंग को लेकर परेशान रहती हैं.

बता दें कि चांदना पिछले कई सालों से देश में ‘रंग भेदभाव’ को लेकर लोगों की मानसिकता बदलने के लिए ‘डार्क इज़ ब्यूटीफ़ूल’ आंदोलन की अगुवाई करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री नंदिता दास के साथ भी काम कर चुकी हैं. हाल ही में चांदना ने ‘Black Lives Matter’ आंदोलन को लेकर भी ऑनलाइन ख़ूब प्रचार प्रसार किया.