DU की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर और प्रो. अर्चना प्रसाद को बड़ी राहत, हत्या के मामले में मिली क्लीन चिट.. जानिए क्या हैं मामला..

0
180
रायपुर। सुकमा के तोंगपाल में हुए हत्या के मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी की समाज शास्त्र विभाग की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली की प्रो. अर्चना प्रसाद को छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। सुकमा के तोंगपाल थाने में दर्ज हत्या के एक मामले में चालान में दोनों का नाम था। जांच के दौरान सबूत नहीं मिलने पर पुलिस ने नंदिनी सुंदर और अर्चना प्रसाद को की क्लीन चीट दे दी है। क्या हैं पूरा मामला..
  • 4 नवंबर 2016 को तोंगपाल थाने में हत्या का एक मामला दर्ज हुआ था
  • नामापारा गांव के सोमनाथ की हत्या अज्ञात माओवादियों ने की थी
  • इसी मामले में प्रो. नंदिनी सुंदर और प्रो. अर्चना प्रसाद का नाम भी आरोपियों में शामिल किया गया था
  • सुकमा एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि जांच के दौरान दोनों के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं
  • इसलिए उनका नाम चालान से हटा दिया गया है, लेकिन मामले में अभी चालान पेश नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here