ड्रोन हमले से रेलवे स्टेशनों को खतरा.. रेलवे ने स्थानीय पुलिस से मांगी मदद..रायुपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा..

0
102

रायपुर 13 जनवरी, 2020। राजधानी के रेलवे विभाग को ड्रोन से हमले का डर सता रहा है। आरपीएफ ने इसे लेकर स्थानीय पुलिस से मदद मांगी है। रायपुर आरपीएफ को रेलवे के प्रमुख क्षेत्रों को सुरक्षित करने को कहा गया है। आरपीएफ को आगाह किया गया है कि ड्रोन से यहां हमला हो सकता है। इसे लेकर खमतराई पुलिस को एक पत्र आरपीएफ की तरफ से लिखा गया है।

देश के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर ड्रोन से हमले की खबर से सनसनी फैल गई है। वहीं रेलवे प्रशासन ने रायपुर स्टेशन के प्रमुख विभागों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। बिलासपुर जोन के महानिरीक्षक ने अलर्ट जारी कर स्थानीय पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के लिए पत्र लिखा है। पत्र मिलते ही पुलिस ने रेलवे क्षेत्र में पेट्रोलिंग और गश्त बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि रेलवे की तरफ से पत्र मिला है सतर्कता बरती जा रही है।

ज्ञात हो कि रेलवे मंडल से जारी किए पत्र के अनुसार रेलवे के प्रतिष्ठित, महत्वपूर्ण स्थानों जैसे वैगन रिपेयर शॉप, जनरल स्टोर डिपो, एक्सचेंज यार्ड परिक्षेत्र रायपुर एवं रेलवे के अन्य क्षेत्रों को क्षति पहुंचाई जा सकती है। इसलिए पुलिस को पत्र जारी किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।

पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी बीते 16 सितंबर को दी थी। यह पत्र हरियाणा के रोहतक स्टेशन मास्टर को पोस्ट से प्राप्त हुआ था। आतंकी संगठन की धमकी के बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। यहां से आने-जाने वाली ट्रेनों और यात्रियों की सघन जांच की जा रही थी। उल्लेखनीय है कि दुर्ग स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर एशिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का भिलाई इस्पात संयंत्र स्थित है।

पुलिस ने बढ़ाई पेट्रोलिंग

खमतराई पुलिस ने बताया कि वर्तमान में रेलवे परिक्षेत्र में 112 के कर्मचारी ड्यूटी कर रहे हैं। लेकिन अब पेट्रोलिंग के साथ प्वाइंट ड्यूटी भी बढ़ा दी गई है। सादी वर्दी में भी पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। रेलवे के सुरक्षा जवानों को भी चाक चौबंद कर दिया गया है।

इनका कहना है

खमतराई थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि रेलवे से पत्र मिला है। उसके हिसाब से जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है। पेट्रोलिंग और गश्त बढ़ा दी गई है।