“नशा हे खराब झन पीहू शराब” से गूंज उठा डोमा गांव.. पत्रकारिता के छात्रों ने निकाली रैली..

0
136

23 अक्टूबर 2019, रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के समाजकार्य विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति के प्रति जन-जागरूकता लाने के लिए गांव डोमा में रैली आयोजित की गई।

नशा मुक्ति के प्रति जन जागरुकता के लिए “खुद को जगा दो, नशे को भगा दो”, “तम्बाखू का नशा, अनमोल जीवन की दुर्दशा”, “नशे में युवा रहा है, कहां यह युवा बड़ रहा है”, “नशा हे खराब झन पीहू शराब” जैसे नारों को बुलंद किया।

समाजकार्य और जनसंचार के विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने छात्र-छात्राओं के इस प्रयास को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जनचेतना बढ़ाने वाले कार्य करना हमारे विभाग के लिए सराहनीय है। भविष्य में भी इसी तरह के अन्य कार्यक्रम विभाग द्वारा किए जाएंगे।

रैली में समाजकार्य के विद्यार्थियों, शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक लक्षमण साहू, शिक्षकगण, स्कूली छात्र-छात्राओं, ग्रामवासी ने भी हिस्सा लिया। साथ ही समाजकार्य विभाग के शिक्षक अभिषेक गोस्वामी, रश्मि तिवारी व जनसंचार विभाग के विनोद सावंत मौजूद रहे।