Oscars2019: भारत में बनी डॉक्यूमेंट्री ‘पीरियड.एंड ऑफ़ सेन्टेन्स’ ने जीता ऑस्कर, इन्हें भी मिला ऑस्कर…

0
126

25 फरवरी 2019 मुंबई। फ़िल्मी दुनिया के प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार या एकैडमी अवार्ड्स में भारत में बनी एक डॉक्यूमेंट्री को ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सबजेक्ट’ वर्ग में ऑस्कर मिला है। ‘पीरियड. एंड ऑफ़ सेन्टेन्स’ भारत में दिल्ली के पास हापुड़ ज़िले के एक गाँव की कुछ औरतों के बारे में है जो सैनिटरी नैप्किन बनाती हैं। 25 मिनट की ये डॉक्यूमेंट्री की निर्देशक ईरानी-अमरीकी फ़िल्ममेकर रायका ज़ेहताब्ज़ी हैं। फ़िल्म की भारतीय सह-निर्माता गुनीत मोंगा ने जीत पर ख़ुशी जताई है।
गुनीत मोंगा ने ट्वीट किया है, “हम जीत गए…इस धरती की हर लड़की के लिए…आप सब जान लें कि आप एक देवी हैं.”

  • लॉस एंजेल्स के डोल्बी थिएटर में इस वक़्त पुरस्कार समारोह चल रहा है।
  • इस बार पुरस्कारों से पहले सबसे ज़्यादा चर्चा दो फ़िल्मों ‘द फ़ेवरेट’ और ‘रोमा’ की हो रही थी जिन्हें 10-10 नामांकन मिले हैं।
  • ‘द स्टार इज़ बॉर्न’ और ‘वाइस’ को आठ-आठ नामांकन मिले हैं।
  • बीते एक साल की सबसे सफल फ़िल्मों में गिनी जाने वाली ऐक्शन फ़िल्म ‘ब्लैक पैंथर’ की भी काफ़ी चर्चा है।

2019 के विजेता

  • ‘रोमा’ को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फ़िल्म और बेस्ट सिनेमैटोग्राफ़ी का ऑस्कर मिल चुका है।
  • अल्फ़ॉन्सो क्वारोन की लिखी और निर्देशित मेक्सिकन भाषा की ये ब्लैक एंड व्हाइट फ़िल्म 1970 के दशक में एक मिडिल क्लास परिवार में एक हाउसकीपर महिला के बारे में है।
  • रेजिना किंग को फ़िल्म ‘इफ़ बील स्ट्रीट कुड टॉक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है।
  • माहेरशाला अली को फ़िल्म ‘ग्रीन बुक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार मिला है।
  • फ़िल्म ‘बोहीमियन रैप्सॉडी’ को तीन ऑस्कर मिल चुके हैं।
  • लॉस एंजेल्स के डोल्बी थिएटर में हो रहा 91वाँ ऑस्कर पुरस्कार समारोह 1989 के बाद पहला ऐसा समारोह है जब इसे कोई भी होस्ट नहीं कर रहा।
  • अमरीकी कॉमेडियन और अभिनेता केविन हार्ट को ऑस्कर समारोह को होस्ट करना था मगर समलैंगिकता के विरोध में किए गए उनके पुराने ट्वीट की आलोचनाओं के बाद उन्हें समारोह से हटना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here