DKS घोटाले में हो सकती हैं बड़ी कार्रवाई.. जांच रिपोर्ट में पाई गई बड़ी अनियमितता.. कार्रवाई की भी अनुशंसा..!

0
87

4 नवंबर 2019 रायपुर। DKS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुए करोड़ों के घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। जानकारी के मुताबिक डीकेएस घोटाले की जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी गई है। इसके बाद अब बड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे है।  

सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट में बड़ी अनियमितताओं का खुलासा किया गया है। साथ ही कहा जा रहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की अनुशंसा भी उच्च स्तरीय जांच टीम ने सरकार से की है। तकरीबन एक महीने में जांच टीम ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है।

  • जानकारी के मुताबिक जांच में तकरीबन ढाई सौ करोड़ की वित्तीय अनियमितता पाई गई है।
  • बता दें कि डीकेएस अस्पताल मामले में तकरीबन ढाई सौ करोड़ की वित्तीय अनियमितता का आरोप है।
  • मामला सामने आने के बाद तत्कालीन मुख्य सचिव सुनील खूजूर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच टीम बनाई गई थी।
  • जांच के बाद अब टीम ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।
  • सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट में बड़ी वित्तीय अनियमितता का खुलासा किया गया है।
  • साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की भी अनुशंसा की गई है।

क्या हैं पूरा मामला

  • बता दें, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ करोड़ों के फर्जीवाड़े को लेकर एफआईआर दर्ज हुई थी।
  • ये एफआईआर डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक केके सहारे की शिकायत पर रायपुर के गोलबाजार पुलिस थाने में दर्ज हुई थी।
  • डीकेएस अस्पताल में मशीन खरीदी और भर्ती में अनियमितता की शिकायत के बाद तीन सदस्यीय एक कमेटी ने मामले की जांच की थी।
  • इसमे डीकेएस अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ लगभग 50 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े की बात सामने आई थी।