पंचायत चुनाव में लापरवाही बरतने पर जनपद CEO सस्पेंड.. तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस.. कलेक्टर रानू साहू ने की कार्रवाई..

0
156

बालोद 30 जनवरी, 2020। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही बरतने पर डौंडीलोहारा जनपद सीईओ व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर दीपक ठाकुर को निलंबित कर किया गया है। वही तहसीलदार रामरतन दुबे और नायब तहसीलदार नमिता मारकोले को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। प्रथम चरण के निर्वाचन में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की गयी है। एक दिन पूर्व ही इस मामले में डौंडीलोहारा एसडीएम राम सिंह ठाकुर को निलंबित किया गया था। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में खलबली मची हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर रानू साहू ने यह कार्रवाई की है ।

  • रानू साहू ने यह कार्रवाई पहले चरण के चुनाव में मतदान सामग्री वितरण के दौरान हुई अव्यवस्था और लापरवाही सामने आने के बाद की है।
  • इससे एक दिल पहले उन्होंने लोहारा एसडीएम राम सिंह ठाकुर पर भी कार्रवाई करते हुए हटा उन्हें जिला पंचायत में अटैच किया था।