कोरोना संकट में न रुके काम इसलिए यह विशेष रणनीति बना रहा जिला प्रशासन, कलेक्टर ने बताई योजना

0
110

दुर्ग | बुधवार को दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जिलास्तरीय नगर निगम अधिकारियों की बैठक रखी जिसमे कोरोना संकट में रुके कामो में तेजी लाने के लिए विशेष रणनीति पर चर्चा की गई |

ली जानकारी
शासन की गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की जानकारी लेते भुगतान की अगली तिथि 20 अगस्त को निर्धारित की, गौठान में पशुपालकों से गोबर की खरीदी, खरीदे गए गोबर का विधिवत वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने और हर 15 दिन में गोबर का भुगतान की निर्धारित राशि सम्बंधित पशुपालक के खाते में जमा करने , खरीदे गए गोबर का वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के लिए सभी स्वसहायता समूहों को ट्रेनिंग के साथ गौठानों मे पर्याप्त संख्या में वर्मी टैंक का निर्माण, गायों के बैठने के लिए चबूतरा शेड निर्माण सहित पशुओं के पीने के लिए पानी की व्यवस्था निश्चित रूप से करने के आदेश दिए ।

योजना क्रियान्वयन के आदेश
सम्बंधित अधिकारियों से योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की चूक या लापरवाही की जाने पर उनके खिलाफ शख्त कार्यवाही के भी आदेश दिए जिस बैठक में नगर निगम भिलाई आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी, जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम रिसाली आयुक्त प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई, सहायक कलेक्टर जितेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इन बिन्दुओ पर हुई चर्चा

बारिश के बाद डेंगू फैलने की आशंका बनी रहती है जिसे रोकने के लिए
पाइप लाईन बिछाने के लिए खोदे गए सड़क के गड्ढों को ठीक करना निर्देश दिए

खोदे गए गड्ढों को क्षतिग्रस्त स्थिति में छोड़ा गया था जिसे ठीक करने के आदेश दिए ।

महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग सहित समाज कल्याण को अनुदान प्राप्त संस्थाओं का निरीक्षण कर यहां प्रदाय की जा रही सेवाएं व इसकी गुणवत्ता का निरीक्षण नियमित रूप से करने करने के निर्देश दिए |

प्राथमिकता वाले योजना जैसे उचित मूल्य की दुकान का संचालन, पेंशन भुगतान, स्वास्थ्य, पेयजल की बुनियादी सुविधाओं का लाभ लोगो तक पहुंचना |

सड़क पर सिग्नल में बच्चों के भीख मांगने पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, ऐसे बच्चों के अभिभावकों के लिए रोजगार की व्यवस्था व व्यवस्थापन के निर्देश |