नए कमिश्नर साहब ने मेयर के घर से बुलवा लिए निगम के कर्मचारी, अब खुद मेयर को करना पड़ रहा सारा काम…

0
114

19 अगस्त 2019 भिलाई। भिलाई-3 चरोदा निगम की मेयर चंद्रकांता मांडले ने सरकार को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने काफी कुछ खुलासा किया है। निगम के नए आयुक्त किर्तीमान सिंह राठौर ने मेयर चंद्रकांता मांडले के सरकारी आवास में सेवाएं दे रहे कर्मियों को वापस निगम बुला लिया है। आयुक्त के इस फैसले का मेयर चंद्रकांता ने विरोध किया है।

उन्होंने बिना देरी किए राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पत्र लिखा है। एक लेटर आयुक्त के नाम भी लिखा है। जिसमें मेयर चंद्रकांता ने कहा है कि मैं जनता की ओर से निर्वाचित जनप्रतिनिधि हूं।

  • निगम अधिनियम के मुताबिक मुझे कार्यालय सहायक चौकीदार और भृत्य रखने का अधिकार है।
  • इसी व्यवस्था से मुझे पिछले 3 साल से यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी। चौकीदार और भृत्य मेरे आवास में सेवाएं दे रहे हैं। निगमायुक्त कीर्तिमान सिंह राठौड़ ने हटाने के निर्देश दिए हैं।
  • आयुक्त के इस आदेश से मैं काफी विचलित हूं। निगम के काम को संपादित भी नहीं कर पा रही हूं।
  • आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ने कहा है कि मैंने कोई दुर्भावनावश कार्रवाई नहीं की है। निगम के कर्मचारी हैं तो निगम का काम करेंगे। किसी के घर का काम नहीं करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here