निगम-मंडल की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं: सीएम हाउस की बैठक में शामिल नहीं हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम.. मनपसंद लोगों को जगह नहीं देने से नाराज होने की खबर.. कोंडागांव हुए रवाना…

0
112

रायपुर 9 दिसंबर, 2020। छत्तीसगढ़ में निगम मंडल की दूसरी सूची को लेकर लगातार दूसरे दिन सीएम हाउस में बैठक जारी है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ तमाम मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। बताया जा रहा है कि वे नाराज चल रहे हैं। वे अपने मनपसंद के तीन नेताओं को निगम मंडल में जगह दिलाना चाहते थे। लेकिन उनके नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। जिससे वे काफी नाराज चल रहे हैं।

हालांकि जिन सूत्रों से यह जानकारी मिली है उनसे यह साफ नहीं हो पाया कि वे 3 नाम कौन से हैं।

निगम मंडल की नियुक्ति को लेकर जारी अहम बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नहीं शामिल होने से सियासी पारा तेज हो गया है। पत्रकारों के साथ-साथ नेता भी तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं कि आखिरकार इतनी महत्वपूर्ण बैठक में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम क्यों शामिल नहीं है। बताया जा रहा है कि मोहन मरकाम अपने परिवार के साथ सीधे कोंडागांव रवाना हो गए हैं। हालांकि मोहन मरकाम के करीबियों ने खंडन किया है कि वे कोंडागांव में शहीद वीर नारायण सिंह की जयंती पर शरीक होने जा रहे हैं।