कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राकांपा प्रमुख शरद पवार के बीच अहम बैठक, लोकसभा चुनाव और महागठबंधन पर होगी चर्चा

0
69

09 जनवरी 2019, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के बीच बैठक और बातचीत का दौर शुरू हो गया है। खासकर महागठबंधन को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे से तालमेल बैठाने में जुटी हुई हैं। इसी बीच बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राकांपा प्रमुख शरद पवार के बीच बैठक जारी है। इस बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहे।

बता दें कि महागठबन को लेकर अभी तक ज्यादा कुछ साफ नहीं हो पाया है। खासकर सीटों के बंटवारे को लेकर भी अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ शरद पवार के बीच इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले टीडीपी प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला, राकांपा प्रमुख शरद पवार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की। इसके बाद शरद पवार अब राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे हैं।

इधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं को दिल्ली बुलाया है। जिसके बाद अशोक चौव्हाण, मानिकराव ठाकरे, राधाकृष्ण विखे पाटिल और संजय निरुपम दिल्ली पहुंचे हैं। राहुल गांधी इनसे भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों की माने तो इन नेताओं को राहुल गांधी ने इसलिए दिल्ली बुलाया है ताकि महागठबंधन पर चर्चा हो सके। इसके अलावा सीटों के बंटवारे को लेकर भी बातचीत की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here