नक्सलियों के डायरी ने खोले कई राज.. इस डायरी में जवानों को एंबुश में फंसाने से लेकर आईडी बनाने और प्लांट करने की पूरी जानकारी..

0
53

10 अक्टूबर 2019, दंतेवाड़ा। नक्सली झीरम घाटी के आसपास बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे कटेकल्याण के पास तुमकपाल जंगल में नक्सली बम बनाने और लगाने की तकनीक सीख रहे थे इतना ही नहीं सर्चिंग पर निकले जवानों को एंबुश में फंसाने का तरीका भी बताया जा रहा था। दरअसल ये खुलासा मुठभेड़ स्थल से बरामद हुए हस्तलिखित डायरी से हुआ है। गुरुवार कि सुबह कटेकल्याण के तुमकपाल जंगल में पुलिस की गोलियों से मारा गया नक्सली कमांडर और उसके साथी खतरनाक मंशा को लेकर एकत्रित हुए थे। जहां मुठभेड़ हुई और इस डायरी को बरामद किया गया है।

  • डायरी में जवानों को एंबुश में फंसाने और आईईडी बनाने से लेकर इसे प्लांट करने तक की विस्तृत जानकारी दी गई है।
  • माना जा रहा है कि इसी डायरी की मदद से नक्सली लीडर अपने लड़ाकों को तैयार कर रहे थे।
  • नक्सलियों के इसी टीम के साथ जवानों का सामना हुआ। जिसमें कटेकल्याण एरिया कमेटी की प्लाटून नंबर 26 का डिप्टी कमांडर देवा कवासी मारा गया।
  • माना जा रहा है कि जवानों पर हमला नक्सलियों के इसी रणनीति का हिस्सा रहा हो पर सतर्क जवानों ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया।
  • हालांकि इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया।