धर्मजीत सिंह होंगे जोगी और बसपा गठबंधन के विधायक दल के नेता, रेणु जोगी को उपनेता की मिली जिम्मेदारी..

0
79

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव लड़ने वाली क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है। लोरमी से विधायक धर्मजीत सिंह छत्तीसगढ़ विधानसभा में अपने दल का प्रतिनिधित्व करेंगे वही पार्टी ने रेणु जोगी को उपनेता की जिम्मेदारी सौंपी है।

गौरतलब है कि पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली पार्टी जेसीसी-जे और बसपा गठबंधन को कुल 7 सीटें मिली है। जिसके चलते शनिवार को हुई विधायक दल की बैठक में लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया है। साथ ही कोटा से अपनी जीत दर्ज करवाने वाली रेणु जोगी को विधायक दल का उप नेता बनाया गया है। इस संबंध में जेसीसी-जे के अध्यक्ष अजित जोगी जी ने विधानसभा सचिवालय में इसकी लिखित जानकारी भेज दी है।

ज्ञात हो कि 4 जनवरी से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र में नये विधायकों को शपथ दिलायी जायेगी, वहीं राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here