लगातार छठवें दिन पैदल चलकर लोगों से मिलने खुर्सीपार पहुंचे देवेंद्र यादव, लोगों ने बताई अपनी व्यथा, कहा- यहां पीने के लिए न पानी मिला और न चलने के लिए पक्की सड़क, लिया परिवर्तन का संकल्प

0
237

09 नवंबर 2018 भिलाई। चुनाव प्रचार करने भिलाई नगर के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव लगातार छठवें दिन अपनी संकल्प यात्रा जारी रखी। यह छठवां दिन है, जब देवेंद्र लोगों से मिलने के लिए पैदल चल रहे हैं। शुक्रवार को देवेंद्र यादव अपने समथकों के साथ खुर्सीपार के वार्ड 29 बापू नगर पहुंचे। जहां लोगों ने देवेंद्र को देखकर अपनी समस्या बताई। उनकी रोजमर्रा जिंदगी में हो रही प्रशासनिक जिम्मेदारी का अवलोकन कर उनके सभी मांगो को पूरा करने का संकल्प ले रहे हैं। संकल्प यात्रा के दौरान लोग अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर पिछली सरकार पर गुस्सा निकालते दिख रहे हैं। उन्हें समय और न पानी मिलता है और न ही बिजली। साथ ही कई सारे स्थानीय निवासियों का अभी भी राशनकार्ड में नाम तक नहीं जुड़े है। देवेंद्र ने कहा कि स्थानीय विधायक ने जो वादे किए थे, वे बस एक चुनावी जुमले साबित होते दिख रहे हैं। उन मुद्दों को लेकर कभी भी विधायक बात नहीं करते और चुनाव के आते ही पुनः झूठे वादों लेकर हम जनता के बीच आ जाते है, परन्तु जनता ने इस बार मूड बना लिया है और परिवर्तन करना चाहती है। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष डी कामराजू, सत्यवती साहू, दीपक मौर्या, विजय बिसारे, अरविंद राय समेत अन्य मौजूद रहे।

देवेंद्र को मिल रहा समर्थन
भिलाईनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने भिलाई में सभी मुद्दों को लेकर जो अब तक पूरे नही हुए हैं। उसके खिलाफ अब परिवर्तन लाने के लिए और उनके भिलाई की जनता के मांगो को पूरा करने के लिए परिवर्तन का संकल्प लेकर परिवर्तन की राह में निकल पड़े है। इसमें लोगों के साथ साथ भारी संख्या में समर्थकों का भी भीड़ देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here