प्रदेश में बढ़ी फिजियोथैरेपिस्ट की डिमांड, दुर्ग के इस कॉलेज प्रदेश में बनाई अलग पहचान, फिजियोथैरेपी का कोर्स करने ऐसे ले सकते हैं दाखिला…

0
223

भिलाई। प्रदेश में फिजियोथैरेपिस्ट की डिमांड बढ़ रही है। चूंकि हर दूसरा केस फिजियो से रिलेटेड भी है। अगर आप या आपका कोई करीबी फिजियोथैरेपिस्ट बनना चाहता है तो घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में एकमात्र निजी कॉलेज दुर्ग के अंजोरा में अपोलो कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी है। जहां एडमिशन के लिए काउंसिलिंग ज्ल्द ही शुरु होने वाली है।

2002 में शुरु हुई कॉलेज पिछले 17 सालों से सफलतापूर्वक चल रही है। इस कॉलेज की खासियत है कि यहां के छात्रों फिजियोथैरेपी में न सिर्फ प्रदेश ब्लकि दूसरे स्टेट में जाकर अच्छे पैकेज में काम कर रहे है। अपोलो कॉलेज में फिजियोथैरेपी कोर्स की मान्यता पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, रायपुर एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से मिली है।

अपोलो की खासियत है कि यहां के स्टूडेंट्स को बेहतर प्रोफेशनल स्कील प्रायोगिक और औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। 7 एकड़ एरिया में संचालित अपोलो कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी में जो लैब है एड़वास टेक्नोजॉली के मशीने है। इसके अलावा लाईब्रेरी, सेमिनार हॉल, छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है।

फिजियोथैरेपी एक ग्रेजुएशन कोर्स है, जिसे पूरा करने में 4 साल 6 महिने लगते है, जिसमें चार साल स्टडी और प्रेक्टीकल के और 6 महिने इंर्टनशिप होता है। कोर्स में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा के माध्यम से लिया जा सकता है।

एक नजर कॉलेज के बारे में  

  • अपोलो कॉलेज के स्टूडेंटो ने यूनिवर्सिटी लेवल पर परीक्षा के बेहतर रिजल्ट दिये है। तलत जहांन (फस्ट), दिप्ती चैधरी (सेंकड), यषा कृति, सुमीत द्विवेदी, अभिषेक कुमार आदि।
  • कॉलेज में स्टूडेंटों के लिए जॉब प्लेसमेंट कराती है। जिसमें मेक्स स्मार्ट सुपर स्पेश्यिालिटी हॉस्पिटल न्यू दिल्ली, संचेती हॉस्पिटल पुणे, फोर्टटीस हॉस्पिटल बैंगलोर, अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद, मेडिशाईन हॉस्पिटल रायपुर, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर, क्रिशियन हॉस्पीटल, मुंगेली, बॉलाजी हॉस्पीटल मोवा, रायपुर, एम.एम.आई. हॉस्पिटल रायपुर, अपोलो हॉस्पीटल, बिलासपुर आदि में जॉब कर रहे है।
  • कॉलेज के स्टूडेंट डॉ. अजय बाम्बेसर (एन.एल.ई.टी., जिला हॉस्पिटल, बालोद), डॉ. भावना कश्यप (जिला हॉस्पिटल, बिलासपुर), डॉ. अरूणा कश्यप (जिला हॉस्पिटल, जगदलपुर), डॉ.पद्मन पटेल (जिला हॉस्पिटल, महासमुंद), डॉ. मुक्तानंद साहू (जिला हॉस्पिटल, बलोदा बाजार), डॉ. अंकिता ठाकुर (एन.आर.एच.एन., जिला हॉस्पिटल, दुर्ग), डॉ. माधुरी देवी नेहरू (एन.सी.डी. फिजियोथैरेपीस्ट, जिला हॉस्पिटल, राजनांदगांव) आदि सरकारी संस्था में जॉब कर रहे है। 

अपोलो कॉलेज में ये हैं फैसिलिटी

स्वयं की फिजियोथैरेपी ओपीडी जो कि जिला हॉस्पिटल में 2011 से स्थापित है। और सदर बाजार दुर्ग में धमार्थ फिजियोथैरेपी केन्द्र 2010 से स्थापित है।

कॉलेज में फिजियोथैरेपी कान्फेंस, फिसकॉन और अध्ययन कार्यशाला का आयोजन भी किया जाता है।

विद्यार्थियों को प्रायोगिक कार्य के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय सेक्टर-9 में प्रशिक्षण दिया जाता है।

छग शासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की सुविधा भी संस्था में उपलब्ध है।

फिजियोथैरेपी कोर्स की अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं-

8770899607, 8770899610, 0788-2623444

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here