दुर्ग के बाल संप्रेक्षण गृह के अपचारी बालक का एक और कारनामा, चलती ट्रेन से पुलिस को चकमा देकर कूदकर भागा…

0
106

18 अप्रैल 2019 भिलाई। दुर्ग पेशी पर लाए 16 साल का बच्चा पुलिस जवान को चकमा देकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। बालक 15 दिन पहले ही दुर्ग से रायगढ़ लाया गया था। नाबालिग के भाग जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बाल संप्रेषण गृह में सूचना दी। इसके बाद बाल संप्रेषण गृह के अधिकारी ने चक्रधर नगर थाने में जाकर आवेदन दिया है। 

जानकारी के अनुसार, 16 साल का नाबालिग 15 दिन पहले रायगढ़ के संप्रेषण गृह लाया गया था। नाबालिग को रायगढ़ पु‍लिस लाइन के प्रधान आरक्षक लक्ष्मण राम और आरक्षक हरेंद्र सिदार रायगढ़ से दुर्ग लेकर जाने वाले थ। रायगढ़ रेलवे स्टेशन में एक जवान हरेंद्र टिकट नहीं कटा पाया, इसलिए नाबालिग को केवल लक्ष्मण भगत लेकर साथ में गए। हरेंद्र सिदार रायगढ़ में रुक गया। 

पांच बच्चों के ग्रुप को अलग-अलग गृह में भेजा 

दुर्ग जिले के 5 बच्चों को उनकी हरकतों के कारण 5 जिलों में अलग-अलग भेजा गया था। इनमें से एक को 15 दिनों पहले ही रायगढ़ के संप्रेषण गृह में लाया गया था। बाल अपचारी शरारती था। बाल संप्रेषण गृह के अफसर ने पहले ही पुलिस जवानों को चेता दिया था। लेकिन इसके बाद भी साथ गए जवानों ने इसको गंभीरता से नहीं लिया जिसके कारण अपचारी बालक चलती ट्रेन से भाग निकला।

ट्रेन धीमी हुई तो कूदकर भागा अपचारी बालक 

शाम को दुर्ग से लक्ष्मण राम नाबालिग को आजाद हिंद एक्सप्रेस से लेकर आ रहे थे। अकलतरा स्टेशन के पास ट्रेन जब धीमी हुई तो नाबालिग चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। जवान के अनुसार उन्हें कुछ करने का मौका ही नहीं मिला। इसके बाद उन्होंनें रायगढ़ बाल संप्रेषण गृह में रात को आकर बच्चे के भाग जाने की सूचना दी। अगले दिन बुधवार को सुबह बाल संप्रेषण गृह के अधिकारी ने चक्रधर नगर थाने में आकर सूचना दी है। मामले में अब आगे अकलतरा पुलिस के सहयोग से बच्चे को ढूंढ़े जाने की बात कही जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here