Delhi: बीते एक महीने में ब्रिटेन से लौटे लोगों से संपर्क कर रही सरकार, नए स्ट्रेन से बचने की ये है तैयारी…

0
128

नई दिल्ली। Coronavirus new strain: दिल्ली सरकार ने उन लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है, जो 25 नवंबर के बाद ब्रिटेन से यात्रा करके लौटे हैं। मंगलवार तक जिन लोगों से संपर्क किया गया है, उनकी सेहत फिलहाल ठीक बताई जा रही है लेकिन प्रशासन उनकी सेहत पर निगरानी बनाए रखेगा। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कई टीम को ब्रिटेन से लौटे लोगों के घर-घर जाकर निरीक्षण कर जानकारी लेने को कहा है। आपको बता दें ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया है। 9 दिसंबर के बाद से दिल्ली में अब तक 7000 लोग ऐसे हैं, जो ब्रिटेन से यात्रा करके लौटे हैं।

जैन ने मंगलवार को कहा है कि ब्रिटेन से दिल्ली लौटे लोगों को ट्रेस किया जा रहा है, जांच की जा रही है और अगर उनमें कोई लक्षण दिख रहे हैं तो उन्हें क्वारंटाइन रहने की सलाह भी दी जा रही है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं और जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, उन्हें कोविड अस्पतालों में भेजा जा रहा है। जो लोग निगेटिव मिल रहे हैं, उन्हें सात दिन के होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। जो लोग सरकार के मुफ्त क्वारंटाइन वाले स्थान पर रहना नहीं चाहते हैं, उनके लिए पेड क्वारंटाइन स्थान उपलब्ध हैं। इनमें पांस सितारा एरोसिटी होटल भी शामिल है।
एक अधिकारी ने कहा कि लोक नायक अस्पताल और सरदार पटेल अस्पताल के वार्ड को ब्रिटेन से लौटे कोविड-19 संक्रमित लोगों के रहने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इन लोगों की सेहत की 28 दिनों तक निगरानी की जाएगी। दक्षिण-पश्चिमी जिलों में मंगलवार को 85 लोगों से संपर्क किया गया है और पूर्वी जिले में 24 लोगों से संपर्क किया गया है। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन पर स्वास्थ्य मंत्री का कहना है, ‘यह उस देश में तेजी से फैल रहा है। आंकड़ों के अनुसार, मामलों में हर दिन करीब 30,000 तक का उछाल आ रहा है। यही वजह है कि हमने केंद्र सरकार से ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी, जो उन्होंने बाद में किया भी है।’