Delhi Election 2020 : भाजपा ने जारी की 57 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखें पूरी लिस्ट..

0
83

17 जनवरी 2020 नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के भाजपा ने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। 70 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए शेष उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी होने की उम्मीद है। जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है उनमें विजेंद्र गुप्ता और कपिल मिश्रा के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं। भाजपा ने जिन 57 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है उसमें 11 अनुसूचित जाति के हैं। इसके अलावा चार महिलाओं को भी टिकट मिला है। 

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी से बगावत करके भाजपा में शामिल होने वाले कपिल मिश्रा मॉडल टाउन से चुनाव लड़ेंगे। जबकि आम आदमी पार्टी के एक अन्य बागी नेता अनिल वाजपेयी को भाजपा ने गांधी नगर से चुनाव मैदान में उतारा है। वह इसी सीट से आप के टिकट पर चुनाव जीते थे लेकिन बाद में केजरीवाल से बगावत के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। 

दो मौजूदा विधायकों को मिला टिकट

भाजपा ने दो मौजूदा विधायकों विजेंद्र गुप्ता और ओपी शर्मा पर फिर से भरोसा जताया है। विश्वास नगर से मौजूदा विधायक ओपी शर्मा और रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता चुनाव लड़ेंगे। शालीमार बाग से रेखा गुप्ता को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। सुमन कुमार गुप्ता को चांदनी चौक से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत को टिकट मिला है। मटियाला से राजेश गहलोत और नजफगढ़ से अजीत भाजपा के उम्मीदवार होंगे। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ पटपड़गंज से रवि नेगी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। 

ये है उम्मीदवारों की सूची

नरेला- निलदमन खत्री।

तिमारपुर- सुरेंद्र सिंह बिट्टू

आदर्श नगर- राजकुमार भाटिया

बादली- विजय भगत

रिठाला- मनीष चौधरी

बवाना- रविंद्र कुमार

मुंडका– आजाद सिह

किराड़ी- अनिल झा

सुल्तानपुर माजरा– रामचंद्र छाबड़िया

मंगोलपुरी– करम सिंह कर्मा

रोहिणी- विजेंदर गुप्ता

शालीमार बाग- रेखा गुप्ता

शकूरबस्ती– एसी वत्स

त्रिनगर- तिलक राम गुप्ता

वजीरपुर- महेंद्र नागपाल

मॉडल टाउन- कपिल मिश्रा

सदर बाजार- जय प्रकाश

चांदनी चौक- सुमन गुप्ता

मटिया महल- रविंद्र गुप्ता

बल्लीमारान- लता सोढ़ी

करोलबाग- योगेंद्र चंदोलिया

पटेल नगर- प्रवेश रत्न

मोती नगर- सुभाष सचदेवा

मादीपुर– कैलाश सांखला

तिलक नगर– राजीव बब्बर

जनकपुरी- आशीष सूद

विकासपुरी-संजय सिंह

उत्तम नगर- कृष्ण गहलोत

द्वारका– प्रद्युम्न राजपूत

मटियाला-राजेश गहलोत

नजफगढ़- अजीत

बिजवासन- सत प्रकाश राणा

पालम– विजय पंडित

राजेंद्र नगर-आरपी सिंह

जंगपुरा- इनप्रीत सिह बक्शी

मालवीय नगर-शैलेंद्र

आरके पुरम-अनिल शर्मा

छतरपुर-ब्रह्म सिह तंवर

देवली- अरविंद कुमार

अंबेडकर नगर-खुशी राम

ग्रेटर कैलाश-सिखा राय

तुगलकाबाद-विक्रम बिधूड़ी

बदरपुर-रामबीर सिंह बिधूड़ी

ओखला-ब्रह्म सिह

त्रिलोकपुरी-किरण वैद्य

कोंडली-राजकुमार ढिलों

पटपड़गंज-रवि नेगी

लक्ष्मी नगर-अभय वर्मा

विश्वास नगर-ओपी शर्मा

गांधी नगर-अनिल वाजपेयी

रोहतास नगर-जितेंद्र महाजन

सीलमपुर-कौशल मिश्रा

घोंडा-अजय महावर

बाबरपुर-नरेश गौड़

गोकलपुर-रंजीत कश्यप

मुस्तफाबाद-जगदीश प्रधान

करावल नगर-मोहन सिंह बिष्ट

गुरुवार देर रात हुई थी  केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

इससे पहले गुरुवार देर रात को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे। देर रात हुई मंथन के बाद शुक्रवार को 57 उम्मीदवारों की सूची जारी हुई। ये सूची भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जारी की। इस मौके पर दिल्ली चुनाव प्रभारी प्रकाश जावेडकर और दिल्ली भाजपा प्रभारी श्याम जाजू भी मौजूद रहे। बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होगा जबकि 11 फरवरी को मतगणना की जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू हो चुकी है।