नए रेल कॉरिडोर निर्माण प्रकिया में देरी.. अब प्रभावित किसान हो रहे परेशान.. किसानों के जमीन प्रमाणीकरण, बंटवारा-बटांकन पर लगी अघोषित रोक

0
184

दुर्ग। नए रेल कॉरिडोर निर्माण की प्रकिया में हो रही देरी से अब किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। नए रेल कॉरिडोर के निर्माण के लिए भारत सरकार के राजपत्र में शामिल हो जाने के एक साल तीन महिने बाद भी किसानों की भूमि का बंटवारा-बटांकन और प्रमाणीकरण में अघोषित रोक लगी है। इस समस्या को शीघ्र समाधान करने की किसान मांग कर रहे है।

दरअसल दुर्ग, नया रायपुर, बलौदाबाजार और खरसिया नये रेल कॉरिडोर निर्माण के लिए 5 सितंबर 2018 को भारत के राजपत्र में प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशित की गयी थी। जिसमें जिला दुर्ग व पाटन के 11-11 गांव की भूमि का अर्जन रेल अधिनियम 1989 की धारा 20A के तहत समाचार पत्रों में भू-अर्जन किये जाने हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।

अधिनियम की धारा 20ड (3) के अनुसार प्रारंभिक अधिसूचना प्रकाशन दिनांक 5 सितंबर 2018 से 1 वर्ष के भीतर किया जाना था, यदि ऐसा नहीं किया जायेगा तो रेल अधिनियम 1989 की धारा-20ड के तहत पूर्व में जारी अधिसूचना प्रभावहीन हो जायेगी।

उक्त 1 वर्ष की अवधि 5 सितंबर 2019 को पूर्ण होकर 3 माह का अतिरिक्त समय बीत जाने के बावजूद भी दुर्ग व पाटन में विगत 2 वर्षों से किसानों की भूमि का बटवारा-बटांकन कार्य पूर्ण रूप से बंद है।

तहसीलदार कार्यालय से संपर्क करने पर पता चला कि उन्होंने बटवारा-बटांकन की अनुमति के संबंध में मार्गदर्शन लेने के लिए दुर्ग ADM कार्यालय (सक्षम प्राधिकारी) को पत्र लिखा है। जिसके परिपेक्ष्य में निदेशक छत्तीसगढ़ रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड रायपुर को 26 अगस्त 2019 तथा 06/12/2019 को पुनः पत्र लिखा है कि रेलवे प्रशासन द्वारा भूमि अर्जन के संबंध में अब तक क्या कार्यवाही की गई है, यदि रेलवे प्रशासन द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी जाती है तो अधिसूचना प्रभावहीन हो जाने से रेलवे विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही नहीं की जाने से प्रकरण नस्तीबद्ध किया जायेगा।

बता दें उक्त सभी प्रक्रिया में जिले में प्रभावित किसानों की खरीदी-बिक्री, बटवारा-बटांकन जैसे समस्त आवश्यक कार्यों में अघोषित रोक लगी है, जिससे किसान इधर-उधर भटक रहे हैं और रेल प्रशासन हाथ-पर-हाथ धरे मूकदर्शक बनकर बैठा हुआ है यदि जल्द ही उक्त समस्या का निराकरण नहीं होता है तो किसान ने अग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।