BOX OFFICE: विकी कौशल का धमाका- 3 दिनों में ही हिट हो गई ‘उरी’- वीकेंड कलेक्शन

0
90

नई दिल्ली। विकी कौशल और यमी गौतम स्टारर फिल्म उरी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। खासकर विकी कौशल के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। बता दें, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी शुरुआत की है। जहां फिल्म ने 8 करोड़ की ओपनिंग दी थी.. वहीं उरी ने पहले वीकेंड तक 35 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है।

ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। फिलहाल सिंबा का जादू थोड़ा कम हो चुका है और दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर को दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है। जिसका फायदा उरी को बॉक्स ऑफिस पर मिलेगा।

गौरतलब है कि उरी भारतीय सेना द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। साल 2016 में जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में सेना के करीब 18 जवान शहीद हुए थे।

इसके 11 दिनों के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकवादियों के कई ठिकानों को तहस नहस कर दिया था। भारतीय सेना के इसी मिशन को बड़े पर्दे पर उतारा है निर्देशक आदित्य धर ने। फिलहाल उरी का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। उम्मीद है कि 26 जनवरी यानि की गणतंत्र दिवस तक फिल्म जरूर कमाई करेगी।

2019 की शुरुआत
उरी के साथ बॉलीवुड ने 2019 की शानदार शुरुआत की है। इस फिल्म की सफलता से साफ है कि ये साल भी कंटेंट प्रधान फिल्मों का ही होने वाला है।

बजट और कमाई
यह देशभक्ति फिल्म लगभग 25 करोड़ के बजट में तैयार हुई है। लिहाजा, फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 50 करोड़ की कमाई करनी होगी। यह आंकड़ा फिल्म एक, दो दिनों में ही पार कर लेगी।

लाइफटाइम कलेक्शन
ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 95-100 करोड़ तक जा सकता है। यानि की 2019 की पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here