इस तकनीक से छत्तीसगढ़ पुलिस होगी और मजबूत, जानिए क्या नया करने वाली है हमारी पुलिस प्रशासन.. अब तक 15 हजार आरोपियों का डाटा बेस भी तैयार..

0
94

04 मई 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 हजार अपराधियों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है। सीसीटीएनएस में तैयार डाटाबेस के जरिए अपराधों की जांच के दौरान अहम मदद मिल सकेगी। पुलिस वेरिफिकेशन के दौरान भी ये बेहद कारगर साबित होगा।

साथ ही अपराध नियंत्रण के लिए यह तकनीक कारगर साबित होगी। डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि पुलिसिंग को टेक्नालॉजी के जरिए बेहतर करने का काम तेजी से चल रहा है। अपराधों पर नियंत्रण के लिए सीसीटीएनएस बेहद महत्वपूर्ण तकनीक है। हमने पहले से तैयार एक बेहतर सिस्टम का कभी सही ढंग से उपयोग नहीं किया था, लेकिन अब हम टेक्नालॉजी के जरिए पुलिसिंग को बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों को बुलाकर सीसीटीएनएस के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर निर्देशित किया है। आइपीएस प्रशांत अग्रवाल सीसीटीएनएस के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस वर्किंग को आनलाइन किए जाने की दिशा में यह बेहद जरूरी कदम है। इस सिस्टम में 30 लाख रिकार्ड डिजिटलाइज करने के बाद इसका डाटाबेस अपलोड किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here