छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में डकैती: मुंह में कपड़ा बांधकर 10 से ज्यादा बदमाशों ने एसी बोगी के यात्रियों से की लूटपाट की कोशिश, स्लीपर कोच से चेन पुलिंग कर भागे…

0
82

01 फरवरी 2019 बिलासपुर। ट्रेन में लगातार वारदात बढ़ रही है। बदमाशों ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को अपना शिकार बनाया है। बिलासपुर से अमृतसर जा रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में बीती रात अमला और बरसाली रेलवे स्टेशन के बीच डकैती हो गई। यात्रियों का क्या सामान गया इसकी कोई रिपोर्ट नहीं हुई है। जीआरपी की स्कार्टिंग पार्टी ने मौके पर मिले एक बैग को इटारसी रेलवे स्टेशन में जमा कराया है।

  • छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बुधवार रात नागपुर से इटारसी रूट पर नियमित समय पर रवाना हुई।
  • ट्रेन रात 1 बजे के आमला स्टेशन पर रुकी। यहां से छूटने के बाद बरसाली स्टेशन के करीब पहुंची ही थी कि ट्रेन रुक गई।
  • यात्रियों को कुछ पता ही नहीं चला।
  • अचानक से एसी बी-2 और बी-3 कोच में हड़कंप मच गया।
  • 10-12 युवक मुंह में कपड़ा बांधे हथियार लेकर कोच में घुसे और यात्रियों से लूटपाट करने लगे।
  • इस बीच बी-2 कोच के यात्रियों ने हिम्मत दिखाई और युवकों को पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश उतरकर भागे ओर स्लीपर कोच में चढ़ गए।
  • सीनियर डीएससी सीआर नागपुर की ज्योति कुमार सतीजा ने कहा- अमृतसर जा रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में आमला के पास कुछ लोगों ने लूटपाट की कोशिश की।
  • एसी बी-2 कोच के यात्रियों की सजगता और विरोध के कारण वे लोग कुछ नहीं ले जा सके।
  • बाद में चेन पुलिंग कर वे लोग भागे तो वहां पर एक पिट्ठू बैग मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here