CSVTU ने जारी किया फॉर्मेसी का रिजल्ट, अपोलो फॉर्मेसी कॉलेज के छात्रों ने फिर मारी बाजी, कॉलेज के 90% छात्र सफल, फॉर्मेसी का एडमिशन का प्रोसेस भी शुरू

0
163

01 जुलाई 2019 भिलाई। फॉर्मेसी की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्नीकल यूनिवर्सिटी ने फॉर्मेसी का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार भी दुर्ग के अपोलो काॅलेज ऑफ फार्मेसी के छात्रों का दबदबा रहा। कॉलेज का परिणाम 90% रहा।
आपको मालूम हो कि दुर्ग का श्रेष्ठ फार्मेसी काॅलेज अपोलो है। पिछले 10 वर्षों से कॉलेज संचालित है। अपने परीक्षा परिणामों एवं उच्च शिक्षण नीति की वजह से यह संस्था सफलता के नए आयामों को छू रही है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाविद्यालय के छात्रों का उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम स्वामी विवेकानंद टेक्नीकल विश्वविद्यालय, भिलाई द्वारा घोषित किया है। जिसमें कि कु. कीर्ति दुबे और कु. चंचल ने चतुर्थ वर्ष में क्रमशः 87.8 प्रतिशत व 87.2 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। इसी तरह डी. फार्म के प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा।

संस्था की पढ़ाई का स्तर इसी से आंकलन किया जा सकता है कि, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ली जाने वाली परीक्षा में संस्था के छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष चयनित किए जाते रहे हैं। जिसमें सत्र 2017 में पल्लवी चोपड़ा, कार्तिक गुप्ता एवं केमीन तेबुर्ने, सत्र 2018 में प्रफुल्ल जैन एवं मनीषा जोशी तथा सत्र 2019 में संगीता पनागर का चयन हुआ है।

इसी तरह संस्था छात्र-छात्राओं के उत्तम रोजगार के लिए प्रतिवर्ष प्लेसमेंट का आयोजन करती रही है। चयनित छात्र विभिन्न फार्मास्यूटिकल कंपनियों में कार्यरत है। जिनमें मुख्यतः इंटास फार्मास्यूटिकल, लाईफ केयर फार्मा, मेनकाईंड, एरिस्टो जैसी कंपनियां शामिल है। संस्था के अधिकांश छात्र-छात्राओं का चयन सरकारी महकमों में भी हुआ है, जिनमें सलीम भगत, कपीस धु्रव, संदीप मिन्ज जो कि बतौर फार्मासिस्ट सरकारी चिकित्सालयों में कार्यरत है।

कॉलेज के बारे में भी जानिए

  • संस्था में छात्रों को बेहतर प्रोफेशनल स्कील के अलावा प्रायोगिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
  • 7 एकड़ के विस्तृत एरिया में संचालित अपोलों काॅलेज ऑफ फार्मेसी की प्रयोगशालाएं अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित है।
  • इसके अलावा अन्य सुविधाएं जैसे ई. लाइबे्ररी, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास रूम्स, सेमिनार हाॅल भी संस्था द्वारा छात्रों को उपलब्ध कराई जाती है।
  • छात्र-छात्राओं के लिए पृथक-पृथक छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है।
  • विद्यार्थियों के बेहतर अध्ययन एवं प्रशिक्षण के लिए उच्च शिक्षित शिक्षक कार्यरत् है एवं संस्था द्वारा समय-समय पर विशषज्ञों द्वारा वयाख्यान का भी आयोजन किया जाता है।
  • अपोलों कालेज ऑफ फार्मेसी पी.सी.आई एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्था, है जो कि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (सी.एस.वी.टी.यू.) भिलाई से संबद्ध है।
  • छ.ग. शासन द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछ़ड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति सुविधा भी संस्था में उपलब्ध है।
  • वर्ष 2019-20 की तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 4 जुलाई से 8 जुलाई तक होनी है।
  • जिसमें अपोलो काॅलेज ऑफ फार्मेसी की अल्पमात्र रिक्त सीटों में प्रवेश किया जाना है।
  • अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 8770899609, 9399187631

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here