सीएसवीटीयू ने दी इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, मिलेगा अस्थाई प्रमोशन

0
2152

भिलाई. कोरोना लॉकडाउन और महामारी के बीच छत्तीसगढ़ के एकमात्र टेक्निकल यूनिवर्सिटी सीएसवीटीयू ने इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को बड़ी राहत देते हुए अस्थाई प्रमोशन देने का ऐलान कर दिया है। सीएसवीटीयू ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमोशन नहीं मिलेगा। लेकिन बाकी सेमेस्टर के छात्रों को अस्थाई प्रमोशन मिलेगा।

सीएसवीटीयू की कार्यपरिषद ने यह भी निर्णय लिया है कि इस वर्ष किसी भी छात्र को बैक परीक्षा भी नहीं देना पड़ेगा। इसके बाद छात्र अगले सेमेस्टर में प्रवेश ले सकेंगे। सीएसवीटीयू कार्यपरिषद ने बताया कि हालांकि यह प्रमोशन अस्थाई तौर पर दिया गया है। कोविड 19 की स्थिति सुधरने के बाद विश्वविद्यालय 2022 के बीच कभी भी इस वर्ष की परीक्षा ले सकता है।

वेबसाइड पर अपलोड किया नोटिफिकेशन
सीएसवीटीयू के कुलपति डॉ. एम के वर्मा ने बताया कि कोविड 19 की वजह इस वर्ष परीक्षाएं नहीं हो सकती हैं। जिसकी वजह से कार्यपरिषद ने छात्रों को अस्थाई प्रमोशन देने का निर्णय लिया है। चूंकि नया सत्र भी शुरू हो चुका है, इसलिए छात्र अब बिना किसी तनाव के अपने अगले समेस्टर की पढ़ाई कर सकेंगे। सीएसवीटीयू ने बुधवार देर रात इस नोटिफिकेशन को अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।