नेपाल से मगरमच्छ वाली दोस्ती, तिब्बत से काठमांडू तक रेलवे लाइन बिछा रहा चीन

0
129

नई दिल्ली। गलवान घाटी में चल रहे विवाद के बाद चीन और भारत के रिश्ते खराब हो गए हैं। चीन अपनी चालाकियों से बाज नहीं आ रहा है। हाल ही में एक खबर आई है कि चीन बेल्ट एंड रोड इनिसिएटिव के तहत नेपाल से तिब्बत तक रेल लाइन बिछाने जा रहा है। असल मे यह लाइन भारतीय सड़क के करीब होगी।

नजर रखने का मकसद
चीन इस रेलवे लाइन के जरिए भारत पर नजर रखने की कोशिस कर रहा है। बढ़ते तनाव को देखकर चीन इस परियोजना में ज्यादा से ज्यादा निवेश कर रहा है।

मगरमच्छ वाली दोस्ती कर रहा है चीन
नेपाल और भारत की सिर्फ दोस्ती ही नहीं बल्कि रिश्तेदारी भी है, लेकिन चीन इसमें अपनी चालाकी दिखाकर वर्तमान में नेपाल से मगरमच्छ वाली दोस्ती कर रहा है। चीन को ये समझना चाहिए की लड़ाई किसी सड़क से नहीं बल्कि हौसलों से लड़ी जाती है। फैक्ट्री में सेना के जवान बनाकर वो भारतीय सेना का मुकाबला नहीं कर सकता।

परदे के पीछे कुछ और खेल
जब-जब चीनी सैनिक भारतीय सेना के वीर सपूतों के हाथों मात खा रहा है, तब-तब वो कमांडर स्तर की बात से लेकर रक्षा मंत्री तक से बातचीत का मौका तलाश रहा है। हर बार वो चालबाजी दिखाकर बातचीत रखता है और फिर परदे के पीछे अपनी चालबाजी दिखाने की कोशिश करता है और मुहं की खाता है। फिर भी अपनी इस चालबाजी से चीन बाज नहीं आ रहा है।

नहीं कर सकता मुकाबला
जब भारतीय सेना का मुकाबला नहीं कर सकते तो कायरता का परिचय देकर विश्व राजनीति में अपनी थू-थू क्यों करा रहे हो। उभरती हुई अर्थव्यवस्था, आधुनिक हथियारों से लैश वाली सेना का दंभ भरने वाले चीन की ये दशा हो गई कि वो अब आम लोगों किडनैपिंग का काम कर रहा है। अरुणाचल प्रदेश की सीमा से चीनी सैनिकों ने कायरता का परिचय देते हुए पांच भारतियों को पकड़ लिया और उन्हें छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं।