पीएम मोदी के विजन से प्रभावित होकर BJP में शामिल हुए गौतम गंभीर, दिल्ली सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

0
57

नई दिल्‍ली 22 मार्च, 2019। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए। उनके बीजेपी से जुड़ने की बातें पिछले काफी समय से सामने आ रही थीं। ऐसी अटकलें भी हैं कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं और पार्टी उन्‍हें दिल्‍ली में किसी संसदीय क्षेत्र से अपना उम्‍मीदवार बना सकती है। बीजेपी में शामिल होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं और पार्टी जो भी जिम्‍मेदारी देगी, उसे पूरा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रवि शंकर प्रसाद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए गंभीर ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी से जुड़ रहा हूं।’ 2011 विश्व कप और 2007 टी20 विश्व कप में भारत की जीत के सूत्रधारों में शुमार रहे पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह बीजेपी में शामिल होने का अवसर पाकर सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं।

गौतम गंभीर के चुनाव लड़ने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि पार्टी उन्‍हें नई दिल्‍ली संसदीय सीट से मैदान में उतार सकती है, जहां से फिलहाल मीनाक्षी लेखी सांसद हैं। हालांकि इस बारे में अभी कुछ भी औपचारिक तौर पर नहीं कहा गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने इस बारे में सवाल किया गया तो अरुण जेटली ने कहा कि इस बारे में फैसला पार्टी की चुनाव समिति करेगी।

अरुण जेटली ने जिस तरह जोर देकर गौतम के दिल्‍ली से होने की बात कही, उससे उनके यहां से चुनाव लड़ने की अटकलों को और बल मिला है। जेटली ने कहा कि गौतम गंभीर ने अपने खेल के जरिये देश को प्रतिष्ठा दिलाई है। उनके बीजेपी से जुड़ने से पार्टी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह बीजेपी से एक सदस्य के तौर पर जुड़े हैं, पार्टी उनका इस्तेमाल कैसे करेगी, इस पर विचार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here