ICC World Cup 2019 IND vs PAK Live: भारत ने पाकिस्तान के सामने रखा 337 रनों का लक्ष्य, रोहित शर्मा का धमाकेदार 24वां शतक, पढ़े अब तक की पूरी UPDATES..

0
110

16 जून 2019, मैनचेस्टर। भारत ने रोहित शर्मा के शानदार शतक की मदद से आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है। रोहित के अलावा कप्तान विराट कोहली ने शानदार 77 और केएल राहुल ने 57 रनों की बेहतरीन पारियां खेलीं। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप का अपना दूसरा और वनडे करियर का 24वां शतक बनाकर आउट हुए।

भारत ने 34वें ओवर में अपने 200 रन पूरे किए, इस दौरान मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में जबर्दस्त नजारा दिखाई दिया जब भारतीय फैंस ने खड़े होकर बल्लेबाजों का हौंसला बढ़ाया।

पारी की शुरुआत के साथ ही रोहित शर्मा जबर्दस्त लय में दिखाई दिए और उन्होंने चौके के साथ खाता खोला। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज को काफी आसानी से खेला। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजी अटैक को जरा भी हावी नहीं होने दिया और इन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रोहित ने 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। इससे पहले उन्होंने अपने अर्द्धशतक में केवल 34 गेंदों का सामना किया जिसमें 6 चौकों और 2 छक्के लगाए

रोहित की शानदार पारी का अंत हसन अली ने किया। उनकी गेंद पर लेग साइड में फ्लिक करने की कोशिश में फाइन लेग पर खड़े वहाब ने कैच कर लिया। रोहित ने 113 गेंदों पर 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 140 रन बनाए।

रोहित तो धमाकेदार बल्लेबाजी ही कर ही रहे थे, लेकिन राहुल ने भी मजबूत बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया। राहुल अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाए। हालांकि राहुल अपनी इस पारी को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके और 57 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल ने 78 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। राहुल को वहाब की गेंद पर बाबर ने कैच किया।

राहुल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की शानदार साझेदारी की। इस जोड़ी ने भारत को वो शुरुआत दी, जिसकी टीम को बहुत जरुरत थी।

रोहित के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या मैदान में उतरे और उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली। पांड्या ने 19 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रनों का तेज पारी खेली। इसके बाद महेंद्रसिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए।

इसी दौरान कप्तान विराट ने अपने करियर का 51वां अर्द्धशतक पूरा किया। साथ ही कोहली ने अपने वनडे करियर के 11 हजार रन भी पूरे किए। विराट ने इसके लिए 222 पारियां खेलीं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए सबसे कम है। विराट बेहतरीन शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन बारिश की बाधा के बाद जब मैच शुरू हुआ तो विराट 77 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें आमिर की गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान सरफराज ने कैच किया। विराट ने 65 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 77 रन बनाए।

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच से पहले हल्की बूंदा-बांदी हुई लेकिन यह थोड़े समय में ही बंद हो गई। भारत ने एक बदलाव कर चोटिल शिखर धवन की जगह विजय शंकर को टीम में शामिल किया।

शनिवार को भी मैनचेस्टर में बारिश हुई थी जिसके चलते मैदान का कुछ हिस्सा गीला था। भारत वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में कभी भी पाकिस्तान से हारा नहीं है। भारत और पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में 6 बार आपस में भिड़े और हर बार टीम इंडिया विजयी हुई है। भारत इस वर्ल्ड कप में द. अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ा था। भारत 3 मैचों में 5 अंकों से साथ चौथे क्रम पर हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी और वह चार मैचों के बाद 3 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें क्रम पर हैं।

आंकड़ों में पाकिस्तान भारी लेकिन हालिया प्रदर्शन भारत का अच्छा

इन दो पड़ोसी देशों के बीच अभी तक 131 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 54 मैच जीते हैं। इनके चार मैच बेनतीजा रहे थे। वैसे 2006 के पहले पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपना वर्चस्व बनाए रखा था और उस समय तक इनके बीच हुए 101 मैचों में से पाक ने 62 मैच जीते थे जबकि भारत 35 मैच ही जीत पाया था। लेकिन 2006 की शुरुआत से स्थिति में बदलाव आया और भारत ने इसके बाद हुए 30 मैचों में से 19 मैच जीते जबकि पाक मात्र 11 मैच जीत पाया है।

टीमें – भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद हाफिज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), शादाब खान, हसन अली, इमद वसीम, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here