बीएड-डीएलएड कोर्स के लिए जल्द शुरु होगा काउंसलिंग, एडमिशन प्रोसेस के लिए अपोलो कॉलेज दे रही हैं नि:शुल्क जानकारी..

0
126

दुर्ग 11 जुलाई, 2019। बीएड और डीएलएड के छात्रों के लिए खुशखुबरी है। दुर्ग का अपोलो कॉलेज इस कोर्स के छात्रों के लिए नि:शुल्क काउंसलिंग की जानकारी दे रही है। स्टूडेंट्स और पैरेंट्स अपोलो कॉलेज में जाकर जानकारी ले सकते है। प्रदेश भर में कॉलेजों में संचालित डीएलएल और बीएड के एडमिशन के लिए शीघ्र ही काउंसलिंग शुरु होने जा रही हैँ। काउंसिलिंग के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद जल्द ही शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा, जिसकी संभावित तिथि 28 जुलाई है। इस बार मेरिट सूची के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री-बीएड और प्री-डीएलएड का परिणाम जारी कर दिया। प्री- बीएड और प्री-डीएलएड की प्रवेश परीक्षा सात जून 2019 को हुई थी। बता दें कि मंडल के परिणाम में जो मेरिट सूची बनेगी, उसके आधार पर राज्य एससीईआरटी डीएलएड-बीएड समेत प्रदेश में बीए बीएड और बीएससी बीएड की काउंसिलिंग के लिए प्रक्रिया करेगी।

आपको मालूम हो कि दुर्ग का श्रेष्ठ बीएड कॉलेज अपोलो है। पिछले 12 वर्षों से कॉलेज में डीएलएड, बीएड एवं एमएड कोर्स संचालित है। अपने परीक्षा परिणामों और उच्च शिक्षण नीति की वजह से यह संस्था सफलता के नए आयामों को छू रही है। कॉलेज राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिशद दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। और एससीआरटी रायपुर, हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी, दुर्ग और माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर से एफिलेटेड है। कॉलेज की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए संस्था के मानक के रूप में 2014 में नेक ने “बी“ ग्रेडिंग दी थी।

अपोलो कॉलेज में ले सकते हैं फ्री टिप्स

प्रदेश में एकमात्र निजी कॉलेज दुर्ग के अंजोरा में अपोलो कॉलेज है। जहां बीएड और डीएलएड कोर्स के नि:शुल्क टिप्स ले सकते है। यहां एडमिशन के लिए काउंसिलिंग जल्द ही शुरु होने वाली है। इस कॉलेज में बीएड और डीएलएड के छात्रों को पास के प्राइमरी और मिडिल स्कूल में पढ़ाने के लिए भी भेजा जाता है। जिससे उनका प्रैक्टिकल नॉलेज मिल सके। यहीं समय-समय पर मतदाता जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, पालक जागरूकता अभियान से भी छात्रों को जोड़ा जाता है।

अपोलो कॉलेज क्यो हैं खास, पढ़िए

  • कॉलेज की उपलब्धियां है कि यहां के छात्र प्लेसमेंट के जरिए सभी कॉलेजों, गवर्नमेंट और नान गवर्नमेंट स्कूलों में पढ़ा रहे है। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से कॉलेज के प्रशिक्षार्थी एलुमनी सदस्य के रूप में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पद एवं भूमिकाओं में कार्यरत है। 
  • कॉलेज में हर साल प्रशिक्षार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रावीण्यता में स्थान हासिल करते रहे है। एम.एड. कोर्स के फस्ट बैच की स्टूडेंट सीता अग्रवाल ने टॉप किया था।
  • एमएड से रेणु तिवारी और महफूज आलम, बीएड से नेहा श्रीवास्तव और विनीता तथा डीएलएड से शुभंम सिन्हा और सगीर अंसारी ने मेरिट में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।
  • बीएड की दीपशिखा सक्सेना, भाग्यवती चापड़ी, पिंकी शर्मा, रूचिता गोलछा, पायल देवांगन, उपासना साहू, सरेखा प्रधान, कृतिप्रिया, दीपनीता कर्माकर, निकिता सरदार और एमएड की अनिता शालिनी टोप्पो, सोनाली दास, दिनेष पाण्डेय, अनुप्रिया, चंदा साहू, प्रीति कुमारी राय, प्रषांत गुप्ता, राजीव रंजन, अंषु मिश्रा ने उत्कृष्ट अकादमिक उपलब्धियां हासिल की।
  • कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सालभर में कई इवेंट होते रहते है।
  • राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियां, वर्कशॉप, गेस्ट लेक्चर, स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम, इंटरकॉलेज कॉफ्रेंस गुडविल, एमएसएस आर्गनाइज़्ड कम्युनिटी एक्टीविटीज इन रुरल एरिया, गोद ग्राम में मेडिकल एंड अवेयरनेस कैंप का आयोजन करती है।
  • कॉलेज से प्रकाशित पत्रिका “अभिव्यक्ति“ छात्रों की सृजनात्मकता को अवसर प्रदान करती है।
  • इस कॉलेज में रिसर्च एक्टिविटी भी होते रहती है। इस साल 9 औऱ 10 अप्रैल को इंटरनेशन कॉफ्रेंस का आयोजन हुआ।
  • जिसमें देश-विदेश के विद्वान ने एजुकेशन और रिसर्च संबंधी विषयों पर चर्चा की। और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
  • अपोलो कॉलेज अपने छात्रों को मार्डन फैसिलिटी देती है। इस कॉलेज का कैंम्पस भी काफी बड़ा है।
  • कॉलेज में स्कॉलशिप, कैंटीन, हॉस्टल, वाई-फाई, ई-लाइब्रेरी, आउट डोर स्पोर्ट्स फैसिलिटी दी जाती है।
  • यहां आपको बैंक, एटीएम, स्टेशनरी और फोटोकापी शॉप, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, एम्बुलेंस आदि की सुविधाओं मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here