Coronavirus Vaccine: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को ब्रिटेन में मिली मंजूरी….

0
41

नई दिल्ली। Britain approves covid vaccine: ब्रिटेन में मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडकट्स रेगुलेटर ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी/एल्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। ब्रिटेन की सरकार ने कहा, ‘ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी / एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन को इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने हेतु सरकार ने आज मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडकट्स रेगुलेटर एजेंसी की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है।’

इस मामले में एस्ट्राजेनेका ने कहा है कि 4 और 12 हफ्तों के अंतराल पर वैक्सीन की दो डोज दिए जाने को मंजूरी मिली है। क्लिनिकल ट्रायल में वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी पाई गई है। इसकी दूसरी डोज लेने के 14 दिन बाद तक मामला ना तो गंभीर पाया गया है और ना ही मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी है।
अब ऐसे में माना जा रहा है कि ये वैक्सीन अगले हफ्ते से लोगों को दी जाने लगेगी। अभी ब्रिटेन में फिजर-बायोएनटेक की वैक्सीन 600,000 लोगों को टीकाकरण अभियान के तहत लगाई जा चुकी है। एक बयान में एस्ट्राजेनेका ने कहा है कि बुधवार को वैक्सीन की पहली डोज रिलीज की जाएंगी ताकि नए साल पर जल्द की वैक्सीन लगनी शुरू की जा सके। कंपनी की ब्रिटेन से कुल 100 मिलियन डोज सप्लाई करने को लेकर डील हुई है, पहली तिमाही में लाखों की संख्या में डोज सप्लाई किए जाने का उद्देश्य है। चूंकी ये दो डोज वाली वैक्सीन है, इस लिहाज से वैक्सीन ब्रिटेन के 50 मिलियन लोगों को दी जाएगी।
ब्रिटेन की सरकार ने बताया है कि बुधवार को वैक्सीनेशन और इम्यूनाइजेशन पर जॉइंट कमिटी ने सलाह दी कि कम समय अंतराल पर वैक्सीन की दो डोज देने के बजाय सबसे पहले उन्हें वैक्सीन दी जाए जिन्हें वायरस का सबसे ज्यादा खतरा है। लंबे समय तक वायरस से बचाव के लिए इसकी दोनों डोज लेना काफी जरूरी है। ब्रिटेन सरकार के मंत्री माइकल गोव का कहना है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को मंजूरी मिलने से देशभर में लॉकडाउन को तेजी से कम किया जा सकता है, जिसने लाखों लोगों के क्रिसमस को फीका कर दिया था।
फिलहाल लंदन और दक्षिणी इंग्लैंड में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे अस्पतालों पर दवाब बढ़ता जा रहा है। ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अधिक तेजी से फैलने वाला बताया जा रहा है। जिसने उन लोगों का भी देश से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है, जो यहां से दूसरे स्थान पर जाना चाहते थे।