इंसानों के बाद जानवरों में फैला Coronavirus, टेस्ट में पॉजिटिव मिला ये जानवर

0
145

नई दिल्ली। दुनिया भर में लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुका कोरोना वायरस अब जानवरों को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है। अमेरिका के न्‍यूयॉर्क शहर के जू में एक टाइगर इस जानलेवा वायरस से संक्रमित पाया गया है। बता दें कि अमेरिका में सबसे ज्यादा न्यूयार्क में कोरोना के मामले सामने आए हैं। अमेरिका में 24 घंटों में 1,480 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 311,301 लोग लोग संक्रमित हैं।

बाघ में मिले कोरोना के लक्षण

द वाइल्‍ड लाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के ब्रोंक्स जू की और से जारी बयान के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर के एक बाघ को कोरोना टेस्‍ट में पॉजिटिव पाया गया है। जू में चार साल की नादिया नाम की मादा मलय बाघ में सूखी खांसी की शिकायत दर्ज की गई जिसके बाद उसे संक्रमित पाकर निगरानी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि बाघिन को यह वायरस जू के ही किसी कर्मचारी से हुआ है। बाघिन नादिया के साथ ही तीन अन्य बाघ और तीन अफ्रीकी शेर में भी ऐसे ही लक्षण पाए गए हैं।

जू को किया गया बंद

बता दें कि बाघिन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से ही जू को जनता के लिए बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक किसी जानवर के कोविड-19 संक्रमित होने का यह पहला मामला सामने आया है। नादिया को सूखी खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उसका जांच परीक्षण किया गया। टाइगर के कोरोना पॉ‍जिटिव पाए जाने के बाद चिड़ियाघर के कई बाघ और शेर में इसी तरह के लक्षण पाए गए हैं।

सबकी की जा रही निगरानी

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बाघिन को यह वायरस उसकी देखभाल करते हुए किसी कर्मचारी के जरिए फैला है। उन्होंने बताया कि जू के सभी जानवरों की अच्छे से देखभाल की जा रही है और सभी निगरानी में हैं। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि यह सभी जल्द ठीक हो जाएंगे।

चिड़ियाघरों को हाइअलर्ट पर रहने की सलाह दी गई

अमेरिका के एक चिड़ियाघर में एक बाघ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने सोमवार को देश के सभी चिड़ियाघरों से हाइअलर्ट पर रहने और संदिग्ध मामलों में नमूने लेने के लिए कहा है। सीजेडए सदस्य सचिव एसपी यादव ने राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को लिखे गए एक पत्र में कहा, ‘अमेरिका के कृषि विभाग की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा ने न्यूयॉर्क के ब्रोन्क्स चिड़ियाघर में एक बाघ के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की है।’

जानवरों पर हर पल रखें नजर

पत्र में कहा गया है, ‘इसलिए देश के सभी चिड़ियाघरों को सलाह दी जाती है कि वह सतर्क रहें और सीसीटीवी के जरिए जानवरों के किसी भी असामान्य व्यवहार या लक्षण का पता लगाने के लिए हर पल नजर रखें।’ प्राधिकरण ने कहा कि स्तनपायी जीव खासतौर पर बिल्लियों, गंधबिलाव और बंदरों पर सतर्कता से निगरानी करने और संदिग्ध मामलों के नमूने पाक्षिक रूप से कोविड-19 की जांच के लिए तय किए गए पशु स्वास्थ्य संस्थानों में भेजे जाने की जरूरत है।

अमेरिका में 24 घंटों में 1,480 लोगों की मौत

गौरतलब है कि दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का खतरा सबसे ज्यादा अमेरिका पर छाया हुआ है यहां पिछले 24 घंटों में 1,480 लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो चुकी है। इस वायरस से किसी भी देश में  एक दिन में इतनी मौत नहीं हुई है। न्यूयॉर्क में एक दिन में 562 लोगों की मौतों की पुष्टि हुई है, वहीं इस शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,935 हो चुकी है। वहीं पूरे अमेरिका में अब तक 7,406 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।