VIDEO: कोरोना योद्धाओं सुरक्षा और सफाई कर्मियों का बोलबम समिति ने किया सम्मान… दया सिंह बोले- अपनी परवाह किए बगैर हमारे जीवन की रक्षा में जुटे हैं कोरोना वारियर्स…

0
174

भिलाई 25 अप्रैल 2020। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के तत्वाधान में शनिवार को भिलाई नगर निगम खुर्सीपार जोन के सफाई कर्मचारियों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। लॉकडाउन में निरंतर सेवा दे रहे इन कर्मियों को सम्मानित करने के बाद बोल बम समिति द्वारा इन्हें सम्मान राशि, दूध के पैकेट और 15 दिन का राशन भी करवाया गया।

समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने कहा कि भिलाई में कोराना महामारी को रोकने मे सफाई व पुलिस कर्मियों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी समय पर साफ सफाई करके हमारे अनमोल जीवन को बचाने के लिए अपने जीवन की परवाह ना करते हुए पूरे शहर को साफ करने में जुटे रहते हैं। इनका सम्मान व राशन उपलब्ध करवा कर सभी समिति के सदस्यों को एक खुशी की अनुभूति हुई है। इसके बाद समिति के सदस्यों ने सभी कर्मचारियों को राशन और दूध के पैकेट भी वितरित किए। इसके बाद समिति के सदस्यों ने सभी सफाई कर्मचारियों पर गुलाब के फूल बरसा कर उनका अभिनंदन किया गया।

दया सिंह ने बताया कि सफाई कर्मचारियों जो कारोना महामारी के लड़ाई के योद्धा है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सातवें वचन सफाई कर्मचारियों का सम्मान 33 (तैतीस) लोगों का एक सप्ताह का राशन दो सौ रुपये नगद 1/2 किलो दूध और सम्मान स्वरूप गमछा भेंट कर पुष्प वर्षा की गई। सम्मान में सहयोग करने वाले राजकुमार कुमार यादव , प्रशांत कुमार, अशोक कुमार , दलवीर सिंह , मुकेश नथानी, ब्रिजेन्द्र मिश्रा,अभजीत बिस्वास,अजय सहनी और विष्णु उपस्थित रहे ।

कल पुलिसकर्मियों पर बरसाए गुलाब के फूल

दया सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों के सम्मान में शुक्रवार को 50 किलो गुलाब के फूल बरसाए गए। उन्होंने बताया कि छावनी सर्किल के छह थानों की पुलिस टीम कोरोना संक्रमण को रोकने और लॉक डाउन का पालन कराने के लिए साइकिल रैली निकाली थी। रैली छावनी से कुम्हारी तक गई। इस दौरान जोन 1 से 3 तक और न्यू खुर्सीपार में दया सिंह के नेतृत्व में बोल बम सहमति के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों के सम्मान में 50 किलो गुलाब के फूल बरसाए।

इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि परिषद द्वारा पुलिस व सफाई कर्मियों को सम्मानित कर इनका हौसला बढ़ाया हैं। उन्होंने कहा कि इस समय हम सबको एकता का परिचय देते हुए अपने घरों में ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम घरों में ही रहकर इस कोरोना वायरस की महामारी को हरा सकते हैं।