देश मे कोरोना के मरीज 10 लाख के पार… 25 हजार लोगों की मौतें.. सभी देश को वैक्सीन का इंतजार..

0
88

नई दिल्ली: भारत मे  गुरुवार को सबसे ज्यादा 36,000 के करीब नए कोरोना मरीज मिले । वही आज तक की एक दिन मे 690 सबसे ज्यादा मौतें भी हुई। ये आकडा अभी तक का एक दिन मे आने वाला सबसे अधिक कोरोना का आकडा है जो की देश के लिए बहुत चिंता का विषय है भारत मे 6,36,541 लोग कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में देश में कोरोना के 3,42,237 एक्टिव मामले हैं।

30 जनवरी को पहला केस आने के 109 दिन बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पहुंचा था। अगले 39 दिन में ही ये संख्या 5 लाख को पार कर गई है। अगले 20 दिन में पांच लाख मामले और आ गए ।  देश में पांच लाख से 10 लाख केस पहुंचने में 20 दिन लगे।

सरकारी आकडे के अनुसार मरीजो के दुगुने होने की अवधि 21 दिन है यही मौतें की दुगुने होने की अवधि 23 दिन है 25 मार्च को जब लॉक डाउन लगा था तब देश मे सिर्फ 500 के करीब मरीज थे। 31 मार्च तक ये लॉकडाउन चला जिसमे 1 लाख 90 हजार मरीज मिले । जबकि अन्लाक 1 जून से शुरू होने के बाद 16 जुलाई तक 46 दिनों मे 8 लाख मरीज मिले। 

सभी देश को वैक्सीन का इंतेजार

बहुत से देश वैक्सीन वैक्सीन बन्नाने का दावा कर रहे है एवं बहुत से देशों मे इसका ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है पर अभी तक किसी देश ने वैक्सीन सफलता पूर्वक तैयार करने की घोसना नहीं किया है।

डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा जीत के समीप भारत

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि देश में अब कोरोना वायरस रिकवरी रेट 63.25 फीसदी हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के ज्यादातर मामले मामूली लक्षण वाले हैं। मात्र 0.32 फीसदी मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 3 फीसदी से भी कम मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है।