केंद्रीय कारागार में दाखिल होने वाले कैदियों की हो कोरोना जांच, संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय ने गृहमंत्री को दिया सुझाव

0
117

रायपुर : कोरोना को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार लगातार सतर्कता बरत रही है। कई प्रयास किये जा रहे हैं की लोग जागरूक रहें और सोशल डिस्टेंस रखें। इसी के मद्देनजर रायपुर पश्चिम विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को सुझाव दिया है की केंद्रीय जेल में दाखिल होने वाले हर कैदी की कोरोना जांच की जाए। विकास केंद्रीय कारागार में कोरोना का निरीक्षण करने गए थे।

व्यवस्थाओं का जायजा लिया
विकास उपाध्याय ने जेल की अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, जिसके बाद एक रिपोर्ट तैयार कर गृह एवं जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू को सौंपी, जिसमें जांच के अलावा जेल में कैदियों की संख्या कम करने अलग-अलग बने, बैरकों को जल्द शुरू करने, कानून व्यवस्था जेल की सुविधाओं और बंदी-कैदियों के अधिकारों पर चर्चा की गई।

जांच जरूरी
बैठक के बाद संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि कोरोना की जांच नहीं होने के कारण से जेल में संक्रमण पहुंच गया था। लेकिन नई बिल्डिंग के कैदियों में ही था, पुरानी बिल्डिंग जहां पर बड़ी संख्या में कैदी हैं। वह जगह अभी भी सुरक्षित है।
हालांकि एहतियातन अधिक से अधिक कैदी और बंदियों में संक्रमण की जांच कराई जा रही है।

निरीक्षण के बाद अब जेल दाखिल होने से पहले सभी बंदी-कैदियों की कोरोना जांच को इसका सुझाव गृह मंत्री को दिया है, इस संबंध में जल्द आदेश जारी किए जाएंगे।